लोकसभा चुनाव 2019: जानिए किस संसदीय क्षेत्र में कब होने हैं चुनाव, यहां जानें पूरा ब्योरा

By धीरज पाल | Published: March 11, 2019 01:51 AM2019-03-11T01:51:16+5:302019-03-11T15:21:24+5:30

भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार (10 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा कर दी है। कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होना है।

Lok Sabha Elections 2019: complete lok sabha constituency seats election dates here all details | लोकसभा चुनाव 2019: जानिए किस संसदीय क्षेत्र में कब होने हैं चुनाव, यहां जानें पूरा ब्योरा

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए किस संसदीय क्षेत्र में कब होने हैं चुनाव, यहां जानें पूरा ब्योरा

भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी। 

ऐसे में आइए बताते हैं कि किस संसदीय क्षेत्र में कब मतदान होना है: 

उत्तर प्रदेश (80 सीट)

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलसहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर
दूसरा चरण18 अप्रैलनगीना,अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
तीसरा चरण23 अप्रैलमुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, पीलीभीत
चौथा चरण 29 अप्रैलशाजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पांचवां चरण6 मईधौराहा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
छठवां चरण12 मईसुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां चरण19 मईमहाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

बिहार (40 सीट)

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलऔरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
दूसरा चरण18 अप्रैलकिशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा चरण23 अप्रैलझंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण29 अप्रैलदरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर
पांचवां चरण6 मईसीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठवां चरण12 मईवाल्मिकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज
सातवां चरण19 मईनालंदा, पटना साहिब, पाटिलपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

राजस्थान (25 सीट)

नोट: राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होना है: 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
चौथा चरण 29 अप्रैलटोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जलौर, उदयपुर, बनसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ पाटन,
पांचवा चरण6 मईगंगानगर,बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, कारौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

 उड़ीसा (21 सीट)

नोट: उड़ीसा में चार चरणों में चुनाव होने हैं:

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलकालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट
दूसरा चरण18 अप्रैलबारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
तीसरा चरण23 अप्रैलसंबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
चौथा चरण29 अप्रैलमयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर. केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर

पश्चिम बंगाल (42 सीट)

नोट: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होना है: 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलकूचबिहार, अलीपुरद्वार
दूसरा चरण 18 अप्रैलजलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
तीसरा चरण23 अप्रैलबालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद
चौथा चरण 29 अप्रैलबहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवां चरण6 मईबाणगाँव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़
छठवां चरण12 मईतामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाँकुरा, बिष्णुपुर
सातवां चरण19 मईदमदम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

 मध्यप्रदेश (29 सीट)

नोट: मध्यप्रदेश में चौथे चरण से मतदान शुरू होना है: 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
चौथा चरण29 अप्रैलसिद्धी, शहडोल,जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
पांचवां चरण6 मईटीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
छठवां चरण12 मईमुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़
सातवां चरण19 मईदेवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खांडवा

महाराष्ट्र (48 सीट)

नोट: महाराष्ट्र में चार चरणों में मतदान होना है: 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलवर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
दूसरा चरण18 अप्रैलबुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
तीसरा चरण 23 अप्रैलजलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले
चौथा चरण29 अप्रैल

नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी

झारखंड (14 सीट)

नोट: झारखंड में चौथे चरण में चुनाव शुरू होना है:

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
चौथा चरण 29 अप्रैलचतरा, लोहरदग्गा,पालामू
पांचवां चरण6 मईकोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग
छठवां चरण12 मईगिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम
सातवां चरण 19 मईराजमहल, दुमका, गोड्डा

कर्नाटक (28 सीट)

नोट: कर्नाटक में दो चरणों में मतदान होना है: 

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण18 अप्रैलउडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, टुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बंगलौर ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्कबल्लापुर, कोलार
दूसरा चरण23 अप्रैलचिक्कोडी, बेलगाम, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगेरे, शिमोगा

जम्मू कश्मीर (6 सीट)

 नोट: जम्मू कश्मीर में 6 सीटों पर 5 चरणों में मतदान होना है: 

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलबारामुला, जम्मू
दूसरा चरण18 अप्रैलश्रीनगर, ऊधमपुर
तीसरा चरण23 अप्रैलअनंतनाग सीट के लिए अनंतनाग ज़िले में
चौथा चरण29 अप्रैलअनंतनाग सीट के लिए कुलगाम ज़िले में
पांचवां चरण6 मईअनंतनाग सीट के लिए शोपियाँ और पुलवामा में, लद्दाख

असम (14 सीट)

नोट: असम में तीन चरणों में चुनाव होना है:

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण 11 अप्रैलतेजपुर, कालियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
दूसरा चरण18 अप्रैलकरीमगंज, सिलचर, स्वायत्तशासी ज़िले, मांगलडोई, नौगोंग
तीसरा चरण23 अप्रैलधुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी

मणिपुर (2 सीट)

नोट: मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होना है: 

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलबाहरी मणिपुर
दूसरा चरण18 अप्रैलभीतरी मणिपुर

त्रिपुरा (2 सीट)

चरणचुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलत्रिपुरा पश्चिम
दूसरा चरण18 अप्रैलत्रिपुरा पूर्व

अन्य राज्यों में चुनाव: 

- गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। 
- उत्तराखंड की सभी पांच सीटों और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान।
- दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 12 मई को होगा मतदान। 
-  आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट।
- तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: complete lok sabha constituency seats election dates here all details