लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए पार्टी ने UP में किस सीट पर किसे दिया टिकट 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 14, 2019 10:35 AM2019-04-14T10:35:07+5:302019-04-15T07:25:57+5:30

लोकसभा चुनाव-2019ः बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने यूपी में बीएसपी-एसी गठबंधन के तहत तय की गई सीटों में से 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।

Lok Sabha Elections 2019: BSP releases fourth list of 16 candidates | लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए पार्टी ने UP में किस सीट पर किसे दिया टिकट 

लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए पार्टी ने UP में किस सीट पर किसे दिया टिकट 

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने रविवार (14 अप्रैल) को एक और लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने इस चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बता दें, पार्टी ने यूपी में बीएसपी-एसी गठबंधन के तहत तय की गई सीटों में से 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।

बीएसपी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चंद्रभान सिंह, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से आफताब आलम, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, संतकबीर नगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, देवरिया से बिनोद कुमार जायसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगाती, घोसी से अतुल राय, सलेमपुर से आरएस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी. राम, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और भदोही से रंगनाथ मिश्रा को मैदान में उतारा है। 



इससे पहले बीएसपी ने नौ अप्रैल को पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था, जिसमें धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज लोकसभा सीट से चंद्रदेव राम यादव का नाम शामिल था।  

वहीं, बीएसपी ने एक अप्रैल को भी छह उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें उसमे शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया।

आपको बता दें, चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा (2019 लोकसभा) का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है, जिसमें पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को कराया जा चुका है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान कराया जाएगा।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Bahujan Samaj Party (BSP) released another list on Sunday, 14th April for Lok Sabha Elections 2019. The party has announced candidates for 16 Lok Sabha seats in Uttar Pradesh in this fourth list.


Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BSP releases fourth list of 16 candidates