लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने की आदित्य ठाकरे को संसद में लाने की तैयारी

By भाषा | Published: March 14, 2019 04:29 AM2019-03-14T04:29:48+5:302019-03-14T04:29:48+5:30

आदित्य ठाकरे के संसदीय चुनाव लड़ने पर एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि फिलहाल उद्वव ठाकरे स्वयं महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। ऐसे में निकट भविष्य में भी आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई संभावना नहीं है। उनके पास राज्य की राजनीति में शीर्ष पद के लिए दावेदार बनने को लेकर काफी समय है।

Lok Sabha Elections 2019: BJP prepares to bring Aditya Thackeray to Parliament | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने की आदित्य ठाकरे को संसद में लाने की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने की आदित्य ठाकरे को संसद में लाने की तैयारी

महाराष्ट्र के सबसे शक्तिशाली राजनैतिक परिवारों में से एक, ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने फिलहाल तक संसद का चुनाव नहीं लड़ा है। लेकिन इस बार चर्चा है कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते और उद्वव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे संसदीय चुनाव लड़ सकते हैं।

शिवसेना ने हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इधर दिल्ली में भाजपा के आलाकमान ने उनके नाम की चर्चा के बाद उन्हें अधिकतम मतों से चुनाव जिताने को लेकर अपनी ओर से तैयारी शुरू करने का संकेत दिया है। भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह हमारे गठबंधन के लिए एक मील का पत्थर होगा।

खासकर हाल की तल्खी के बाद आदित्य ठाकरे का चुनाव लड़ना हमारे बीच उत्पन्न हुई खटास को पूरी तरह से मिठास में बदल सकता है। यही वजह है कि हम अपनी ओर से उन्हें अधिकतम मतों से जिताने को लेकर सभी कदम उठाने को तैयार हैं। 

आदित्य ठाकरे के संसदीय चुनाव लड़ने पर एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि फिलहाल उद्वव ठाकरे स्वयं महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। ऐसे में निकट भविष्य में भी आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई संभावना नहीं है। उनके पास राज्य की राजनीति में शीर्ष पद के लिए दावेदार बनने को लेकर काफी समय है।

उस समय तक वह केंद्र की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि अंतिम फैसला शिवसेना को करना है। क्या यह संभव है कि आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर भाजपा मुंबई की अपनी कोई सीट उन्हें दे। पूर्व में यह सामने आता रहा है कि आदित्य ठाकरे के लिए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सीट सबसे मुफीद है।

यहां पर शिवसेना और भाजपा का दबदबा है। लेकिन इस समय यहां से भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन सांसद हैं। क्या भाजपा उनके लिए अपनी यह सीट छोड़ेगी। इस सवाल के जवाब में महाराष्ट्र से आने वाले एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले शिवसेना की ओर से उनका नाम तो प्रस्तावित किया जाए। उसके उपरांत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। 
 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP prepares to bring Aditya Thackeray to Parliament