लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी ने घोषित किये चार और प्रत्याशी, राजसमंद से दीया कुमारी लड़ेंगी चुनाव

By धीरेंद्र जैन | Published: April 8, 2019 05:51 AM2019-04-08T05:51:49+5:302019-04-08T05:51:49+5:30

लोकसभा चुनाव: राजसमंद से मौजूदा सांसद हरिओम के स्थान पर सवाई माधोपुर की पूर्व भाजपा विधायक दीयाकुमारी को टिकट दिया गया है। एक मात्र धौलपुर करौली सीट से सांसद मनोज राजोरिया को फिर से टिकट दिया गया है।

Lok Sabha Elections 2019: BJP declared 4 more candidates in Rajasthan diya kumari | लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी ने घोषित किये चार और प्रत्याशी, राजसमंद से दीया कुमारी लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी ने घोषित किये चार और प्रत्याशी, राजसमंद से दीया कुमारी लड़ेंगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की शेष रही पांच सीटों में से चार पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। अब केवल दौसा सीट पर ही प्रत्याशी घोषित किया जाना शेष है। वहीं नागौर सीट भाजपा ने गठबंधन के कारण हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी है। आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर से चुनाव मैदान में होंगे। जैसा कि माना जा रहा था भाजपा के जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी दीयाकुमारी को राजसमंद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा द्वारा प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए घोषित किये गये चार नामों में से तीन सीटों पर पूर्व सांसदों के टिकट काटे गये हैं। बाडमेर-जैसलमेर से कर्नल सोनाराम की जगह कैलाश चैधरी को टिकट दिया गया है। स्टिंग में फंसे सांसद बहादुर सिंह कोली के स्थान पर भरतपुर से भाजपा ने पूर्व सांसद की बहू रंजीता कोली को अपना प्रत्याक्षी बनाया है।

वहीं राजसमंद से मौजूदा सांसद हरिओम के स्थान पर सवाई माधोपुर की पूर्व भाजपा विधायक दीयाकुमारी को टिकट दिया गया है। एक मात्र धौलपुर करौली सीट से सांसद मनोज राजोरिया को फिर से टिकट दिया गया है।

वहीं एक मात्र दौसा सीट पर सांसद किरोड़ी मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा और महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला की दावेदारी के कारण भीतरघात के भय को देखते हुए यहां अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। दौसा को छोड़कर सभी सीटों पर चुनावी रण की तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP declared 4 more candidates in Rajasthan diya kumari



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.