लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने काट दिया यूपी के इन 6 सांसदों का टिकट, जानें उत्तर प्रदेश में कौन कहां से प्रत्याशी

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 21, 2019 08:52 PM2019-03-21T20:52:25+5:302019-03-21T20:52:25+5:30

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Lok Sabha Elections 2019: BJP changes 6 sitting MP in Uttar Pradesh, here is the list | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने काट दिया यूपी के इन 6 सांसदों का टिकट, जानें उत्तर प्रदेश में कौन कहां से प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने काट दिया यूपी के इन 6 सांसदों का टिकट, जानें उत्तर प्रदेश में कौन कहां से प्रत्याशी

Highlightsबीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश से 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है। वहीं नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह अपनी वर्तमान सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के बीच है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 और 18 अप्रैल को 8 सीटों पर, 23 अप्रैल को 10 सीटों, 29 अप्रैल को 13 सीटों, 6 और 12 मई को 12 और 19 मई को 13 सीटों पर चुनाव होने हैं।

बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी के इन 6 सांसदों का टिकट कटा

संभल- सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वर लाल सैनी को टिकट
शाहजहांपुर- कृष्णा राज की जगह अर्जुन सागर को टिकट
हरदोई- अंशुल वर्मा की जगह जय प्रकाश रावत को टिकट
मिशरिख- अंजु बाला की जगह अशोक रावत को टिकट
आगरा- राम शंकर कठेरिया की जगह एसपी सिंह बघेलको टिकट
फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबू लाल की जगह राजकुमार सिंह को टिकट

यूपी में इन सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवार घोषित 

सहारनपुर- राघव लखनपाल 
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान 
बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह 
मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार 
संभल- परमेश्वर लाल सैनी 
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर 
मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल 
बागपत- सत्यपाल सिंह 
गाजियाबाद- वीके सिंह 
गौतमबुद्धनगर- डॉक्टर महेश शर्माॉ 
अलीगढ़- सतीश गौतम 
मथुरा- हेमा मालिनी 
आगरा- एसपी सिंह बघेल 
फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर 
एटा- राजवीर सिंह 
बदायूं- संघमित्रा मौर्य 
अनुला- धर्मेंद्र कुमार 
बरेली- संतोष गंगवार 
शाहजहांपुर- अरुण सागर 
खीरी- अजय कुमार मिश्र 
सीतापुर- राजेश वर्मा 
हरदोई- जय प्रकाश रावत 
मिसरिख- अशोक रावत 
उन्नाव- साक्षी महाराज 
मोहनलाल गंज- कौशल किशोर 
लखनऊ- राजनाथ सिंह 
अमेठी- स्मृति इरानी 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP changes 6 sitting MP in Uttar Pradesh, here is the list