लोकसभा चुनाव 2019ः शशि थरूर के सामने बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल को दिया टिकट, जानें केरल से 13 उम्मीदवारों के नाम

By भाषा | Published: March 22, 2019 04:45 AM2019-03-22T04:45:46+5:302019-03-22T04:45:46+5:30

भाजपा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसमें केरल राज्य के लिए 13 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार भी शामिल हैं।

Lok Sabha Elections 2019: BJP announce 13 candidate list from Kerala, Who will win against Shashi tharoor | लोकसभा चुनाव 2019ः शशि थरूर के सामने बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल को दिया टिकट, जानें केरल से 13 उम्मीदवारों के नाम

लोकसभा चुनाव 2019ः शशि थरूर के सामने बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल को दिया टिकट, जानें केरल से 13 उम्मीदवारों के नाम

तिरुवनंतपुरम, 21 मार्चः लोकसभा चुनावों के लिए केरल से भाजपा द्वारा घोषित 13 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन के नाम भी शामिल हैं। भाजपा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की। हालांकि पार्टी ने पथानामथिट्टा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

कन्ननथनम एर्नाकुलम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस महीने की शुरूआत में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में इस्तीफा देने वाले राजशेखरन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के खिलाफ तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। भाजपा केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे। स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुकाबले में होंगे। पहली सूची में सबसे चौंकाने वाली बात गांधीनगर सीट से आडवाणी की जगह शाह को टिकट दिया जाना है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP announce 13 candidate list from Kerala, Who will win against Shashi tharoor