लोकसभा चुनाव: वोटरों को जागरुक करने के लिए उठाया गया ये कदम, नेताओं को भी मौजूद रहने के लिए कहा

By रामदीप मिश्रा | Published: January 30, 2019 08:22 PM2019-01-30T20:22:31+5:302019-01-30T20:22:31+5:30

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में आयोजित बैठक में इस बारे में सभी ईआरओ को निर्देश दिये कि वे विशेष रूप से पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर फोकस करते हुए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन करे।

lok sabha elections 2019: awareness campaign for voter in jaipur | लोकसभा चुनाव: वोटरों को जागरुक करने के लिए उठाया गया ये कदम, नेताओं को भी मौजूद रहने के लिए कहा

लोकसभा चुनाव: वोटरों को जागरुक करने के लिए उठाया गया ये कदम, नेताओं को भी मौजूद रहने के लिए कहा

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को निवारू रोड़ स्थित वेयरहाउस से सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (ईआरओ) को पांच-पांच ईवीएम-वीवीपैट मशीने दी जाएंगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में आयोजित बैठक में इस बारे में सभी ईआरओ को निर्देश दिये कि वे विशेष रूप से पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर फोकस करते हुए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन करे। उन्होंने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत नवाचार अपनाते हुए रैली, दौड़ एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिये। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदनों के साथ ही दावे-आपत्तियों का भी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुरूप निस्तारण करते हुए सूचनाएं ईआरओ-नेट पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा पोर्टल पर बीएलओं-सुपरवाइजर की सूचनाएं अद्यतन करने, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का चयन करने और विधानसभा स्तर पर बूथ मैनेजमेन्ट प्लान व कम्यूनिकेशन प्लान सहित अन्य प्लान टाइमलाईन के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये गये। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) पुखराज सैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) हरि सिंह मीना सहित विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ, एआरओ तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।     

Web Title: lok sabha elections 2019: awareness campaign for voter in jaipur