लोकसभा चुनाव 2019: 'ममता के 100 विधायक जल्द पाला बदल बीजेपी में होंगे शामिल'!

By स्वाति सिंह | Published: March 31, 2019 04:22 PM2019-03-31T16:22:01+5:302019-03-31T16:22:01+5:30

टीएससी के करीब 100 विधायक बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं। वे नियमित तौर पर बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव पश्वात भाजपा का दामन थाम लेंगे। 

Lok Sabha Elections 2019: Arjun Singh's claim, 100 TMC MLAs will soon change BJP! | लोकसभा चुनाव 2019: 'ममता के 100 विधायक जल्द पाला बदल बीजेपी में होंगे शामिल'!

यहां 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है।

Highlightsपश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने का आह्वान किया हैभाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में 23 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के करीब 100 विधायक भाजपा के पक्ष में 'बहुत जल्द' पाला बदल लेंगे। 

वह खुद भी अभी हाल ही में टीएससी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। टीएमसी ने उनके इस बयान को अधिक महत्व न देते हुये उन्हें सुझाव दिया है कि वह किसी चिकित्सक से मिलें।

सिंह ने कहा कि टीएससी के करीब 100 विधायक बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं। वे नियमित तौर पर बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव पश्वात भाजपा का दामन थाम लेंगे। 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने का आह्वान किया है, वहीं भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में 23 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

यहां 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है। यहां 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

पश्चिम बंगाल (42 सीट)

नोट: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होना है: 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलकूचबिहार, अलीपुरद्वार
दूसरा चरण 18 अप्रैलजलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
तीसरा चरण23 अप्रैलबालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद
चौथा चरण 29 अप्रैलबहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवां चरण6 मईबाणगाँव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़
छठवां चरण12 मईतामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाँकुरा, बिष्णुपुर
सातवां चरण19 मईदमदम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Arjun Singh's claim, 100 TMC MLAs will soon change BJP!