अमित शाह ने कहा- बौद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ हर घुसपैठिए को खदेड़ देंगे, केरल क्रिश्चियन फोरम ने कहा- मांगिए माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2019 11:23 AM2019-04-12T11:23:45+5:302019-04-12T11:40:11+5:30

बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर केरल क्रिश्चियन फोरम ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में राष्ट्र की पहचान और अखंडता पर सीधा हमला है। यही नहीं, केरल क्रिश्चियन फोरम चाहती है कि अमित शाह और बीजेपी देश से, खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगें।

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah faces criticism over his remark on NRC & Buddha, Hindus & Sikhs | अमित शाह ने कहा- बौद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ हर घुसपैठिए को खदेड़ देंगे, केरल क्रिश्चियन फोरम ने कहा- मांगिए माफी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बौद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़कर देश से हर घुसपैठिए को बाहर जाना होगा। (फाइल फोटो)

Highlightsएनआरसी के मुद्दे पर अमित शाह के बयान पर केरल क्रिश्चियन फोरम ने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में राष्ट्र की पहचान और अखंडता पर सीधा हमला है।बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अमिश शाह के बयान को बीमार, खतरनाक, विभाजनकारी और घृणा पैदा करने वाला बताया।

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान पर बवाल मचा है। अमित शाह ने गुरुवार (11 अप्रैल) को अपने एक बयान में कहा, ''हम एनआरसी लागू करना सुनिश्चित करेंगे। हम बौद्ध, हिंदू और सिख के अलावा हर घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे।'' बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर केरल क्रिश्चियन फोरम ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में राष्ट्र की पहचान और अखंडता पर सीधा हमला है। यही नहीं, केरल क्रिश्चियन फोरम चाहती है कि अमित शाह और बीजेपी देश से, खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगें क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष के बयान से उन्हें भावनात्मक चोट पहुंची है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शाह के बयान पर आपत्ति जताई है। स्वरा ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए अमित शाह के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''यह बीमार, खतरनाक, विभाजनकारी, घृणा पैदा करने वाला बयान हैं। इसमें एक और जोड़े जाने की जरूरत है। यह सरासर गलत है।''


स्वरा भास्कर के अलावा भी बॉलीवुड से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने शाह के बयान पर आपत्ति जताई। 


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पर उसके विरोधी दल हमेशा से हिंदुत्व की राजनीति करने का आरोप लगाते आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई दफा अपनी सभाओं में कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है। ऐसे में अमित शाह के बयान में बौद्ध, हिंदू और सिख के अलावा मुस्लिमों और ईसाइयों को शामिल न किया जाना कई लोगों के गले नहीं उतर रहा है। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah faces criticism over his remark on NRC & Buddha, Hindus & Sikhs