लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, रामपुर से मैदान में उतरेंगे आजम खां

By स्वाति सिंह | Published: March 24, 2019 10:41 AM2019-03-24T10:41:01+5:302019-03-24T10:41:01+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आजम खां रामपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। 

Lok Sabha Elections 2019: Akhilesh Yadav will contest from Azamgarh, Azam Khan from Rampur | लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, रामपुर से मैदान में उतरेंगे आजम खां

लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, रामपुर से मैदान में उतरेंगे आजम खां

समाजवादी पार्टी ने रविवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। सपा द्वारा जारी इस सूची में समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही पार्टी ने यह ऐलान किया है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ और आजम खां रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। 

सपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव समेत मोहम्मद आजम खां, जया बच्चन, डिम्पल यादव, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर को स्टार प्रचारक बनाया हैं। 


इसके साथ ही इस सूची में कमाल अख्तर, दयाराम प्रजापति, उमर अली खां, रमेश प्रजापति, जयवीर सिंह, गुलाम मोहम्मद, सरफराज खान, संजय गर्ग, कंवर हसन, किरन पाल कश्यप, परवेज अली, संजय लाठर, जितेंद्र यादव, राकेश यादव, आशु मलिक, राजपाल कश्यप, अशोक चौधरी, जगपाल दास गुर्जर, रुद्रसेन, सुबोध नागर, डॉ सुधीर पंवार, सर्वेश कठारिया और आकिल मुर्तजा का नाम भी शामिल हैं।

यहां देखें समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की पूरी सूची-



 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Akhilesh Yadav will contest from Azamgarh, Azam Khan from Rampur



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.