लोकसभा चुनाव 2019: AIMC के राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, इन सीटों से चाहती हैं टिकट

By स्वाति सिंह | Published: March 18, 2019 03:09 PM2019-03-18T15:09:13+5:302019-03-18T15:09:13+5:30

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव (AIMC) अप्सरा रेड्डी देश की किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की महासचिव बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं। 

Lok Sabha elections 2019: AIMC general secretary Apsara Reddy seeks Karur or Arni ticket | लोकसभा चुनाव 2019: AIMC के राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, इन सीटों से चाहती हैं टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: AIMC के राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, इन सीटों से चाहती हैं टिकट

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव (AIMC) अप्सरा रेड्डी ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने तमिलनाडु की करूर या अरनी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दिया है। इन सीटों पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को चुनाव है। अप्सरा रेड्डी देश की किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की महासचिव बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं।

लोकमत न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया 'हमारे वर्ग को हमेशा से राजनीति में नजरअंदाज किया गया है.लेकिन अब संसद में ट्रांसजेंडरों के लिए एक आवाज होना समावेश और समानता का प्रतीक होगा। मेरा मानना है कि मैं एक टीवी होस्ट और पत्रकार के रूप में तमिल लोगों के जुड़ी रही हूं, महिलाओं और बाल बलात्कार मामलों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी काम किया है। इसी कारण मैं यहां अपने आप को एक विजेता उम्मीदवार मानती हूं। 

ये भी पढ़ें: महिला कांग्रेस महासचिव अप्सरा रेड्डी से खास मुलाकात: दो हफ्ते में छोड़ दी थी बीजेपी, उसपर बात करना भी फिजूल है

कौन हैं अप्सरा रेड्डी 

अप्सरा रेड्डी का जन्म अजय रेड्डी के रूप में हुआ था। लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपना जेंडर बदलवा लिया था। तमिलनाडु की रहने वाली अप्सरा ने बीजेपी छोड़ने के बाद जे जययलिता की ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेड़ कडगम (एआईएडीएमके) ज्वाइन कर ली और पार्टी की प्रवक्ता बनाई गईं। हालांकि जयललिता की मौत के बाद पार्टी में जारी घमासान की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दियाऔर कांग्रेस से जुड़ गयी । 

अप्सरा रेड्डी लंदन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई कर चुकीं अप्सरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पत्रिकाओं के साथ काम कर चुकी हैं। वह तमिलनाडु में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही महिलाओं के मुद्दों पर भी मुखर रहती हैं।


 

Web Title: Lok Sabha elections 2019: AIMC general secretary Apsara Reddy seeks Karur or Arni ticket