मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता, सिर्फ सच्चाई को मानता हूं: राहुल गांधी

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2019 02:37 PM2019-03-23T14:37:22+5:302019-03-23T14:37:22+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया भले ही नरेंद्र मोदी से डरती हो लेकिन वे नहीं डरते और केवल सच्चाई को मानते हैं।

lok sabha election rahul gandhi in purnia says he is afraid of narendra modi bjp and rss | मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता, सिर्फ सच्चाई को मानता हूं: राहुल गांधी

मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता, सिर्फ सच्चाई को मानता हूं: राहुल गांधी

Highlightsबिहार के पूर्णिया में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमलानोटबंदी से लेकर पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार कैंपेन' पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्णिया में कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश में केवल 15 लोगों को चौकीदार हैं। राहुल ने पूछा, 'चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के?'

साथ ही राहुल ने कहा कि मोदी गरीबों के नहीं बल्कि अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष यही नहीं रूके और कहा, 'मोदी आम लोगों को ‘मित्रों’ कहते हैं, लेकिन अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को ‘भाई’ बुलाते हैं।' 

राहुल ने कहा कि दुनिया भले ही नरेंद्र मोदी से डरती हो लेकिन वे नहीं डरते और केवल सच्चाई को मानते हैं। राहुल ने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता। मैं सिर्फ एक चीज से डरता हूं, मैं सिर्फ सच्चाई को मानता हूं। मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं। बिहार के युवाओं जाग जाओ। हर रोज आपकी जेब से पैसा लूटा जा रह है।'  

राहुल ने साथ ही कहा, 'उनका काम प्राइवेट जहाज में घूमने का है लेकिन हमारा मजदूरी करने का काम है। जब तक आप लोग एक होकर खड़े नहीं होंगे, यहां कुछ नहीं होनेवाला है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में दो करोड़ नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करने और प्रत्येक गरीब परिवार को 15 लाख रुपये देने में विफल रहे। ' 

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वे मिनिमम आमदनी लाइन बनाएंगे और उसके नीचे आने वाले लोगों के खाते में पैसे डालेंगे। बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के तहत इस बार 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

Web Title: lok sabha election rahul gandhi in purnia says he is afraid of narendra modi bjp and rss