लोकसभा चुनाव: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- '56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं देते'

By विनीत कुमार | Published: March 19, 2019 12:07 PM2019-03-19T12:07:17+5:302019-03-19T12:09:12+5:30

प्रियंका गांधी वाड्रा ने दूसरे दिन पूर्वी यूपी के भदोही के सीतामढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

lok sabha election priyanka gandhi says report and promotions sounds good nothing on ground | लोकसभा चुनाव: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- '56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं देते'

भदोही में प्रियंका गांधी (फोटो-एएनआई)

Highlightsचार दिनों की गंगा यात्रा के दूसरे दिन भदोही में प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमलासीतामढ़ी मंदिर में पूजा के साथ प्रियंका ने शुरू की दूसरे दिन की यात्राप्रियंका ने योगी सरकार के दो साल पूरा होने पर पेश किये गये 'रिपोर्ट कार्ड' पर साधा निशाना

प्रयागराज से वाराणसी तक के चार दिनों के गंगा यात्रा पर निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दूसरे दिन मंगलवार को भी केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला जारी रखा। प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ सराकर के दो साल पूरे होने के मौके पर पत्रकारों से कहा कि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि अगर उनका सीना 56 इंच का है तो लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?

प्रियंका ने कहा, 'रिपोर्ट कार्ड, प्रचार और यह सब सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। मैं हर रोज लोगों से मिल रही हूं और सभी लोग निराश हैं। मुझे यही मालूम चल रहा है कि चाहे छात्र हों, किसान हों, आंगनबाड़ी, शिक्षा मित्र हों, सभी परेशान है। जो प्रचार किया जाता है और जो रहा है, उसमें काफी फर्क है।' 


प्रियंका ने साथ मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है। प्रियंका ने कहा- 'आपका सीना 56 इंच का है तो आप लोगों को रोजगार क्यों नहीं देते।'

प्रियंका ने दूसरे दिन पूर्वी यूपी के भदोही के सीतामढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले प्रियंका ने सोमवार को प्रयागराज से वाराणसी के बीच गंगा नदी से 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। इस यात्रा के तहत प्रियंका कई जगहों पर छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगी और स्थानीय लोगों से मिलेंगी।

प्रियंका ने प्रयागराज में लेटे हनुमान के दर्शन करने और विधिविधान से गंगा की आरती तथा पूजा करने के बाद क्रूज बोट से अपनी प्रयागराज से बनारस की तीन दिवसीय यात्रा मनैया घाट से शुरू की थी। प्रियंका की यह यात्रा छह संसदीय क्षेत्रों प्रयागराज, फूलपुर, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी से होकर गुजरेगी। उनकी तीन दिवसीय यात्रा 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संपन्न होगी।

Web Title: lok sabha election priyanka gandhi says report and promotions sounds good nothing on ground