पीएम मोदी के बारे में इमरान खान के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा, 'ये कांग्रेस की चाल हो सकती है'

By एएनआई | Published: April 17, 2019 09:59 AM2019-04-17T09:59:21+5:302019-04-17T09:59:21+5:30

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि क्यों ऐसे बयान दिये जा रहे हैं। हर समय ऐसे बयान दिये जाते हैं।'

lok sabha election nirmala sitharaman terms congress ploy on imran khan statemant about pm modi | पीएम मोदी के बारे में इमरान खान के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा, 'ये कांग्रेस की चाल हो सकती है'

निर्मला सीतारमण (फोटो-एएनआई)

Highlightsइमरान खान के बयान पर सीतारमण ने कांग्रेस को घेरासीतारमण ने कहा- कांग्रेस के कई नेता जाते रहते हैं पाकिस्तान और मदद मांगते हैंइमरान खान के पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बयान पर सीतारमण ने कही ये बात

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इमरान खान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर भारत-पाकिस्तान के बेहतर रिश्ते होने की संभावना वाले बयान को कांग्रेस की 'चाल' बताया है। सीतारमण ने कहा है कि केंद्र से नरेंद्र मोदी की सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस ने यह चाल चली है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीतारमण ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि क्यों ऐसे बयान दिये जा रहे हैं। हर समय ऐसे बयान दिये जाते हैं और यह मेरा व्यक्ति मत है न कि सरकार या मेरी पार्टी का। कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो वहां (पाकिस्तान) जाते रहते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते रहते हैं। वे वहां जाकर कहते रहे हैं कि मोदी को हटाने के लिए हमारी मदद करो। मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि यह कांग्रेस की योजना होगी।'

बता दें कि इमरान खान ने कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में विदेशी पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी अगर लोकसभा चुनाव के बाद दोबारा भारत में सत्ता में आये तो उन्हें लगता है कि दोनों देशों का रिश्ता बेहतर होगा और कश्मीर समस्या का भी हल निकल सकता है।

सीतारमण ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के 16 से 20 अप्रैल के बीच भारत के पाक पर हमले के दावे पर कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि उन्हें ऐसी तारीख किसने बताई। उन्हें बधाई...लेकिन ये मुझे बहुत अजीब और हैरान करने वाली बात लगी।'

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले पर लीक दस्तावेजों पर भी विचार करने के आदेश पर सीतारमण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता इससे हमारी स्थिति कमजोर हुई है। हम अपने स्टैंड पर कायम हैं। अटॉर्नी जनरल ने अगले दिन अपनी इस पर स्थिति साफ कर दी थी। हर समय जब भी इस तरह के दस्तावेज या कोई पन्ना बाहर आता है, मेरी समझ में यह सूचनाओं की चोरी करना है। मंत्रालय इस मसले पर देख रहा है कि इसमें कैसे आगे बढ़ा जाए।'

Web Title: lok sabha election nirmala sitharaman terms congress ploy on imran khan statemant about pm modi