चुनाव से पहले बिहार में अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटे दल, रैली की तैयारी में जी जान से जुटी NDA

By एस पी सिन्हा | Published: January 27, 2019 07:35 PM2019-01-27T19:35:10+5:302019-01-27T19:35:10+5:30

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तीन मार्च को गांधी मैदान में बड़ी रैली होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण दिया जाएगा और पूरी उम्मीद है नरेंद्र मोदी रैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में नीतीश कुमार और राम विलास पासवान भी शामिल होंगे. 

lok sabha election: nda preparing for rally and political parties | चुनाव से पहले बिहार में अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटे दल, रैली की तैयारी में जी जान से जुटी NDA

चुनाव से पहले बिहार में अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटे दल, रैली की तैयारी में जी जान से जुटी NDA

बिहार की राजधानी पटना में 3 मार्च को होने वाली रैली को लेकर एनडीए के घटक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को पटना में जदयू-भाजपा-लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर तीनों दलों ने इस रैली के ऐतिहासिक होने का दावा किया. 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तीन मार्च को गांधी मैदान में बड़ी रैली होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण दिया जाएगा और पूरी उम्मीद है नरेंद्र मोदी रैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में नीतीश कुमार और राम विलास पासवान भी शामिल होंगे. 

उन्होंने कहा कि रैली अभूतपूर्व होगी और अब तक बिहार में जितनी भी रैलियां हुई हैं, उसमें से सबसे बड़ी रैली होगी. इसके लिए तीनों पार्टी के संगठन की ताक़त रैली को सफल बनाएगी और हमें यकीन है कि जनता का भी पूरा सहयोग मिलेगा. 

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि रैली का उद्देश्य चुनाव में जनता को संदेश देना और केंद्र सरकार के कामकाज को भी जनता के बीच ले जाना है. 

पारस ने कहा कि हम ऐसी रैली करने जा रहे हैं जो पिछले चालीस सालों में कभी नहीं हुई थी. इस रैली में देश भर के एनडीए के दूसरे सहयोगी भी शामिल होंगे. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि हम इस आयोजन से 55 सालों के कांग्रेस का हिसाब लेंगे और पांच साल के मोदी सरकार के कार्यों का हिसाब देंगे. इस रैली में हम मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश कुमार के कार्यों का भी हिसाब देंगे. 

वहीं, नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार के योजनाओं की फेहरिस्त गिना विरोधियों पर हमला बोला साथ ही ये भी कहा कि हमारे बीच सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है बहुत जल्द ही मिल बैठकर हम सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे. 

ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के रैली का जवाब देने के लिए एनडीए ठीक एक महीने बाद अपनी रैली कर रही है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब किसी सरकारी कार्यक्रम से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एक साथ एक मंच पर दिखेंगे.

Web Title: lok sabha election: nda preparing for rally and political parties