मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की संपत्ति 660 करोड़ रुपये, पर कार नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2019 10:14 AM2019-04-10T10:14:43+5:302019-04-10T10:14:43+5:30

नकुलनाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनकी वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एवं गूगल प्लस शामिल हैं.

lok sabha election kamalnath sons nakul nath has propert worth rs 660 crore but no car | मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की संपत्ति 660 करोड़ रुपये, पर कार नहीं

नकुलनाथ (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ (44) एवं उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास कुल 660.01 करोड़ रुपए से अधिक की चल एवं अचल संपत्ति है. नकुल एवं उनकी पत्नी की संपत्ति कमलनाथ एवं उनकी पत्नी अलका नाथ की संपत्ति से पांच गुना अधिक है. 

नकुलनाथ की 615.93 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति एवं 41.77 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास 2.30 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति है. नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरेट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 78.45 लाख रुपए से अधिक है. 

उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरेट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रुपए से ज्यादा है. वर्ष 2017-18 में भरे इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय 2.76 करोड़ से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 4.18 करोड़ रुपए से अधिक. नकुल नाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है. 

पांच सोशल मीडिया अकाउंट, वाहन नहीं 

नकुलनाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनकी वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एवं गूगल प्लस शामिल हैं. नकुलनाथ एवं उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है.

Web Title: lok sabha election kamalnath sons nakul nath has propert worth rs 660 crore but no car