लोकसभा चुनावः अब पांच बूथों का चयन कर EVM के वोटों की ऐसे होगी जांच, जारी किए गए निर्देश

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2019 09:38 AM2019-04-17T09:38:09+5:302019-04-17T09:38:09+5:30

लोकसभा चुनाव 2019ः भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर राजस्थान के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन निर्देश दिए गए हैं और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

lok sabha election: five polling booth will be selected for checking evm votes by vvpat in rajasthan | लोकसभा चुनावः अब पांच बूथों का चयन कर EVM के वोटों की ऐसे होगी जांच, जारी किए गए निर्देश

लोकसभा चुनावः अब पांच बूथों का चयन कर EVM के वोटों की ऐसे होगी जांच, जारी किए गए निर्देश

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान हर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों का रैंडमली चयन किया जाएगा। इसके बाद ईवीएम के वोटों और वीवीपैट की पर्चियों से वोट का मिलान किया जाएगा। 

इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन निर्देश दिए गए हैं और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

निर्देशों के अनुसार, मतगणना के दौरान ही हर विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का लॉटरी से चयन होगा। यह चयन प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर, लोसकभा प्रत्याशियों, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न करवाई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का चयन कर उसकी ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट की पर्चियों से वोटों का मिलान कर मतों की जांच की थी।

विधानसभा के पांच मतदान केंद्रों के चयन के बाद संबंधित मतदान केंद्रों की ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट की पर्चियों के माध्यम से मतों का मिलान किया जाएगा। मिलान की प्रक्रिया मतगणना के आखिरी राउंड समाप्त होने पर की जाएगी। 

इस प्रकार 25 लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले 200 विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर राज्य में कुल एक हजार मतदान केंद्रों की ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट की पर्चियों से मतों का मिलान कर प्रमाणीकरण किया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना  में यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Web Title: lok sabha election: five polling booth will be selected for checking evm votes by vvpat in rajasthan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.