कांग्रेस नहीं बदलेगी राजस्थान में कोई भी प्रत्याशी, ज्योति खंडेलवाल को मिली क्लीन चिट

By धीरेंद्र जैन | Published: April 10, 2019 10:16 AM2019-04-10T10:16:58+5:302019-04-10T12:31:23+5:30

राजस्थानः कुछ लोकसभा सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं चल रही थीं। जयपुर प्रत्याक्षी ज्योति खंडेलवाल तो कथित सीडी को लेकर आरोपों में घिर गई थी, उन्हें भी आलाकमान ने क्लीन चिट दे दी है। 

lok sabha election: Congress will not change any candidate in Rajasthan | कांग्रेस नहीं बदलेगी राजस्थान में कोई भी प्रत्याशी, ज्योति खंडेलवाल को मिली क्लीन चिट

कांग्रेस नहीं बदलेगी राजस्थान में कोई भी प्रत्याशी, ज्योति खंडेलवाल को मिली क्लीन चिट

लोकसभा चुनाव मैदान में कांग्रेस द्वारा कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। भले की कमजोर प्रत्याशी उतारे जाने से नाराज राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को दिल्ली बुलाकर नाराजगी जाहिर की हो, पर प्रत्याशी बदलने का मानस कांग्रेस का नहीं है यह बात स्पष्ट हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कुछ सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं चल रही थीं। जयपुर प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल तो कथित सीडी को लेकर आरोपों में घिर गई थी, उन्हें भी आलाकमान ने क्लीन चिट दे दी है। 

जिन सीटों पर कमजोर या विरोध के कारण जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़ आदि सीटें प्रमुख हैं। इसमें सर्वाधिक विरोध झालावाड़ सीट पर था जहां से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने नामांकन भी दाखिल कर दिया।

आपको बता दें, राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल हो गए हैं और 172 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र दाखिल किए है। वहीं, बची हुई 12 लोकसभा सीटों के लिए छह मई को मतदान कराया जाएगा। 

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Congress does not have the intention of changing the candidate on any Lok Sabha Constituency of Rajasthan in the Lok Sabha elections 2019.


Web Title: lok sabha election: Congress will not change any candidate in Rajasthan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.