CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा- राहुल गांधी पर उनकी पार्टी भरोसा नहीं कर रही तो जनता क्या करेगी

By रामदीप मिश्रा | Published: May 1, 2019 02:46 PM2019-05-01T14:46:28+5:302019-05-01T14:55:31+5:30

लोकसभा चुनाव 2019ः सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस के लोग इस देश को जमीन का टुकड़ा मानते हैं। इतने किमी चौड़ाई, लंबाई है और देश बन गया। लेकिन, देश ऐसा नहीं है, इसके साथ हमारे जब्जे और हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हमने इस देश को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है, हमने इसको अपनी मां माना है।'

lok sabha election: congress is not trusting on rahul gandhi says Haryana CM Manohar Lal Khattar | CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा- राहुल गांधी पर उनकी पार्टी भरोसा नहीं कर रही तो जनता क्या करेगी

फाइल फोटो।

Highlightsसीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना। उन्होंने कहा कि मोदी को वोट क्यों देना चाहिए क्योंकि मोदी ने इस देश को समझा और रास्ते निकाले हैं। हरिणाया में 10 सीटों के लिए 12 मई को मतदान कराया जाएगा और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (01 मई) को सूबे के कुरुक्षेत्र के लाडवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति पर उनकी (कांग्रेस) पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं तो उस पर जनता क्या विश्वास करेगी।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना। जिस व्यक्ति पर उनकी पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर रहे उस पर जनता क्या विश्वास करेगी।

मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी को लेकर आगे कहा, 'मैंने तो यहां तक सुना है कि कांग्रेस के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि कांग्रेस के नाम से वोट मांग लो, उम्मीदवार के नाम से वोट मांग लो, लेकिन गलती से राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना।'

उन्होंने कहा, 'मोदी को वोट क्यों देना चाहिए क्योंकि मोदी ने इस देश को समझा और रास्ते निकाले हैं। वहीं, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि देशद्रोहिता का कानून खत्म कर देंगे। अगर देशद्रोहिता का कानून खत्म करोगे तो देश के टुकड़े करने वाले और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग एक्टिव हो जाएंगे और देश के टुकड़े करने के लिए आजादी को खतरे में डालेंगे।'  

खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस के लोग इस देश को जमीन का टुकड़ा मानते हैं। इतने किमी चौड़ाई, लंबाई है और देश बन गया। लेकिन, देश ऐसा नहीं है, इसके साथ हमारे जब्जे और हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हमने इस देश को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है, हमने इसको अपनी मां माना है।'

आपको बता दें, हरिणाया में 10 सीटों के लिए 12 मई को मतदान कराया जाएगा और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। यहां बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

Web Title: lok sabha election: congress is not trusting on rahul gandhi says Haryana CM Manohar Lal Khattar



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.