अब होगी BJP की असली परीक्षा, बिहार में महागठबंधन से मिल रही है कड़ी टक्कर

By एस पी सिन्हा | Published: April 24, 2019 08:33 AM2019-04-24T08:33:45+5:302019-04-24T08:33:45+5:30

अटलबिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 'फील गुड' का हश्र देख चुकी भाजपा के नेता इस बार भी कुछ ज्यादा ही फील गुड के दौर से गुजरने लगे हैं. शायद यही कारण है कि बिहार में भाजपा नेताओं का हावभाव कुछ बदला-बदला सा दिखने लगा है.

lok sabha election: bjp vs mahagathbandhan fight in bihar, jdu nda alliance | अब होगी BJP की असली परीक्षा, बिहार में महागठबंधन से मिल रही है कड़ी टक्कर

अब होगी BJP की असली परीक्षा, बिहार में महागठबंधन से मिल रही है कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव में मोदी-मोदी के नारों से गदगद भाजपा नेता बिहार में 'फील गुड' के दौर से तो गुजर रहे हैं, लेकिन उन्हें हरेक सीट पर चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. अभी तक हुए तीन चरणों में 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा के पास मात्र दो सीटें ही थीं, जबकि शेष 12 में से 3 पर लोजपा और 9 पर जदयू के उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. इस तरह से शुरुआत के 3 चरण में मात्र दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ी भाजपा की असल परीक्षा चौथे चरण से शुरू होगी.

जानकारों की मानें तो अटलबिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 'फील गुड' का हश्र देख चुकी भाजपा के नेता इस बार भी कुछ ज्यादा ही फील गुड के दौर से गुजरने लगे हैं. शायद यही कारण है कि बिहार में भाजपा नेताओं का हावभाव कुछ बदला-बदला सा दिखने लगा है. लेकिन राजग में अपने हिस्से की 17 में से 15 सीटों पर भाजपा चौथे से सातवें चरण के बीच चुनाव लड़ रही है.

हार में पहले चरण की 4 सीटों में भाजपा केवल औरंगाबाद में चुनाव लड़ी बाकी 3 सीटें राजग के घटक दल जदयू व लोजपा के हिस्से में थी. दूसरे चरण में 5 सीटों पर जदयू प्रत्याशी चुनाव लड़े. तीसरे चरण में भाजपा केवल अररिया में चुनाव लड़ी है.

चौथे चरण से भाजपा की चुनावी भागीदारी अब बढ़ जाएगी. बिहार में इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव जैसा माहौल नहीं है क्योंकि पिछले चुनाव के दुश्मन इस बार दोस्त हैं तो 2014 में राजद के साथ रहा जदयू उस बार इसके सामने खड़ा था.

राज्य की 40 सीटों पर मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि कई विपक्षी चेहरे जो कभी सरकार के साथ होते थे इस बार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. यूं कहें कि इस बार 5 साल पहले की स्थिति से काफी कुछ बदल गई है. छठे चरण में 8 सीटों में से भाजपा आधी यानी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सातवें चरण में पार्टी के 5 प्रत्याशियों में 4 केंद्रीय मंत्री हैं.

Web Title: lok sabha election: bjp vs mahagathbandhan fight in bihar, jdu nda alliance