राहुल गांधी के अमेठी से दाखिल नामांकन पत्र पर विवाद, जांच 22 अप्रैल तक टली

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2019 02:24 PM2019-04-20T14:24:11+5:302019-04-20T14:34:18+5:30

अमेठी से निदर्लीय उम्मीदवार ध्रुव लाल ने राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।

lok sabha election amethi Rahul Gandhi’s nomination papers controversy scrutiny postponed to 22 april | राहुल गांधी के अमेठी से दाखिल नामांकन पत्र पर विवाद, जांच 22 अप्रैल तक टली

राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल ने उठाये सवालराहुल गांधी की शिक्षा से जुड़े सर्टिफिकेट पर ध्रुव लाल ने उठाये सवाल, अलग-अलग नाम होने की बात कहीराहुल गांधी की नागरिकता पर भी अमेठी से निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल ने उठाये सवाल

लोकसभा चुनाव में अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल ने राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। ध्रुव लाल ने राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।

अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने भी राहुल गांधी के नामांकन पत्रों की जांच को 22 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। उत्तर प्रदेश का अमेठी लोकसभा क्षेत्र गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी के बीच है। 

हालांकि, इससे पहले अमेठी से निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल ने राहुल के नामांकन पत्र में गलती की बात कर नया विवाद शुरू कर दिया है। ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने कहा, 'ब्रिटेन की एक कंपनी से जुड़े दस्‍तावेजों में उन्‍होंने अपनी ब्रिटिश नागरिकता का उल्‍लेख किया है और ऐसे में कोई गैर-भारतीय भारत में चुनाव नहीं लड़ सकता।'

रवि प्रकाश ने साथ ही कहा, 'हलफनामे में दिये गये कंपनी के लाभ या उसकी संपत्ति पर भी कई जानकारी नहीं दी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सर्टिफिकेट में भी कई गलतियां हैं। सर्टिफिकेट की मूल प्रति पेश की जानी चाहिए ताकि सच्चाई का पता चल सके।'

रविप्रकाश ने कहा, 'हमने तीन मूल मुद्दे उठाये हैं। इसमें एक यूके में रजिस्टर्ड कंपनी से जुड़े दस्तावेज का मामला है जिसमें उन्होंने खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया है। किस आधार पर वह ब्रिटेन के नागरिक बने? वह अब फिर कैसे भारतीय नगरिक बन गये? जब तक इस मसले पर चीजें साफ नहीं हो जाती, हमने रिटर्निंग ऑफिसर से राहुल गांधी का नामांकन स्वीकार नहीं करने को कहा है।'

रविप्रकाश ने यह आरोप भी लगाया कि राहुल के चुनावी हलफनामे में यूके की कंपनी के 2003 से 2009 के बीच संपत्ति का कोई जिक्र नहीं है। रविप्रकाश ने कहा, 'उनका शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट दस्तावेजों से मेल नहीं खाता। उन्होंने कॉलेज में अपना नाम राहुल विंसी इस्तेमाल किया है और राहुल गांधी के नाम पर कोई दस्तावेज उपलब्ध ही नहीं है।' 

बता दें कि अमेठी में 6 मई को वोट डाले जाने हैं। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election amethi Rahul Gandhi’s nomination papers controversy scrutiny postponed to 22 april