लोकसभा चुनावः उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों के किए गए पर्चे खारिज

By भाषा | Published: March 27, 2019 12:23 AM2019-03-27T00:23:12+5:302019-03-27T00:23:12+5:30

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 146 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 49 के पर्चे जांच में खारिज हो गए।

lok sabha election: 49 nomination papers rejected in UP for first phase poll | लोकसभा चुनावः उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों के किए गए पर्चे खारिज

लोकसभा चुनावः उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों के किए गए पर्चे खारिज

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों से पर्चा दाखिल करने वाले 49 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में अवैध पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 146 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 49 के पर्चे जांच में खारिज हो गए। इस तरह से पहले चरण में चुनाव वाली आठ लोकसभा सीटों पर अब कुल 97 उम्मीदवार रह गए हैं।

अब सहारनपुर में 11, कैराना में 14, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। 

पहले चरण में नाम वापसी की आखिरी तारीख 28 मार्च है। इस चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा। उधर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। इस चरण के लिए कुल 136 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं।

दूसरे चरण में नगीना से नौ, अमरोहा से 15, बुलंदशहर से 13, अलीगढ़ से 20, हाथरस से 11, मथुरा से 25, आगरा से 18 और फतेहपुर सीकरी से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

इन नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी जबकि नाम 29 मार्च तक वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। 

Web Title: lok sabha election: 49 nomination papers rejected in UP for first phase poll