डिंपल यादव ने बताया, क्यों इस बार ज्यादा मार्जिन से जीतेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2019 05:38 PM2019-04-06T17:38:10+5:302019-04-17T15:18:50+5:30

Lok Sabha Election 2019: डिंपल यादव कन्नौज से सपा की वर्तमान सांसद है। यह सीट समाजवादी पार्टी की पारिवारिक सीट मानी जाती है क्योंकि जब से पार्टी ने इस पर चुनाव लड़ना शुरू किया, उसे हर बार सफलता मिली है।

Lok Sabha Election 2019: Victory Margin will be huge since SP-BSP Alliance, Says Dimple Yadav | डिंपल यादव ने बताया, क्यों इस बार ज्यादा मार्जिन से जीतेंगी

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कन्नौज से एकबार फिर भरा पर्चा, कहा- इस बार बड़े अंतर से जीतेंगी।

Highlightsकन्नौज से एकबार फिर डिंपल यादव ने भरा पर्चाकहा- सपा-बसपा गठबंधन के चलते बड़े अंतर से जीतूंगी

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने शनिवार (6 अप्रैल) को पर्चा भरा और साथ ही भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र और राज्य की सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। डिंपल यादव कन्नौज से सपा की वर्तमान सांसद है। यह सीट समाजवादी पार्टी की पारिवारिक सीट मानी जाती है क्योंकि जब से पार्टी ने इस पर चुनाव लड़ना शुरू किया, उसे हर बार सफलता मिली है। अब तक इस सीट से सात बार सपा का उम्मीदवार जीता है। 

नामांकन भरने से पहले डिंपल यादव ने कहा कि इस बार वह ज्यादा मार्जिन से जीतेंगी। उन्होंने इसके लिए सपा-बसपा गठबंधन की वजह बताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए हैं और लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया है। उन्होंने बीजेपी पर सुरक्षा बलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। डिंपल ने बीजेपी सरकार को नाकाम करार दिया। 

बता दें कि मुलायम परिवार की बहू और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल की 2104 के चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक से कांटे की लड़ाई देखने को मिली थी। सुब्रत डिंपल से कुछ हजार वोटों से हार गए थे। डिंपल के खाते में 4,89,164 वोट पड़े थे वहीं, सुब्रत पाठक को 4,69,257 वोट मिले थे। डिंपल के अलावा कन्नौज से तीन बार अखिलेश यादव और एक बार मुलायम सिंह यादव सांसद बन चुके हैं। इस बार मुलायम सिंह यादव यूपी के मैनपुरी और अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव में कौन बाजी मारेगा यह तो नतीजे आने के बाद पता चलेगा लेकिन ज्यादातर चुनावी सर्वेक्षणों में सपा-बसपा गठबंधन को फायदा पहुंचता बताया गया है। 

English summary :
Dimple Yadav is the present MP from Kannauj from SP. This seat is considered to be the family seat of the Samajwadi Party because since the party started contesting elections on it, Party won every time from this seat.


Web Title: Lok Sabha Election 2019: Victory Margin will be huge since SP-BSP Alliance, Says Dimple Yadav



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Kannauj Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/kannauj/