बनारस: पीएम मोदी के काम पर फिदा ठंडई, चाट और पानवाले, कहा- बता दीजिए प्रधानमंत्री बनने लायक दूसरा कोई और है?

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 20, 2019 07:13 AM2019-03-20T07:13:23+5:302019-03-20T07:13:23+5:30

Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा। पीएम पांच साल के कामकाज को लेकर लोगों के बीत पहुंचे लोकमत न्यूज से स्थानीय ठंडई, चाट और पानवालों ने भी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। ये लोग पीएम मोदी के काम को लेकर एकदम गदगद दिखे।

Lok Sabha Election 2019: Varanasi Development In The Eyes Of Local Thandai, Chaat And Paan Shop Owners | बनारस: पीएम मोदी के काम पर फिदा ठंडई, चाट और पानवाले, कहा- बता दीजिए प्रधानमंत्री बनने लायक दूसरा कोई और है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थानीय दुकनदार उन्हें पास करते दिखाई दिए।

Highlightsस्थानीय दुकानदारों ने की पीएम नरेंद्र मोदी के काम की तारीफकहा- मोदी जी का असर है कि लोग पान खाकर कहीं भी नहीं थूक दे रहे हैं

Lok Sabha Election 2019: वाराणसी के गोदोलिया चौराहे पर ठंडई की दुकान चलाने वाले विजय केसरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सौ एक परसेंट पास कर दिया है। लस्सी की मथानी चलाते हुए कहते हैं, ''इस बार मुझे पूरी आशा है कि मोदी जी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.. चालीस साल में जो नहीं हुआ वो चार साल में मोदी जी ने कर दिखाया है.. काशी को स्वर्ग बना दिया है.. काशी में हर जगह-जगह.. गली-गली में लाइट जल रही है.. कोई गली में अंधेरा नहीं है.. जिस गली में लोग नहीं जाते थे उस गली में बिजली पहुंच गई है..।'' 

वह आगे कहते हैं, ''प्रियंका गांधी मोदी जी को टक्कर नहीं दे पाएंगी..  मोदी जी का टक्कर अभी लेने वाला न कोई आया है न आ पाएगा.. 40 साल की अवस्था मेरी हो गई है.. मैंने पहली बार देखा है कि ऐसे प्रधानमंत्री जो बोलते हैं वो करते हैं.. प्रियंका, राहुल, अखिलेश टक्कर ले सकते हैं तो लें न.. मोदी जी मेरी तरफ से एक सौ एक परसेंट पास हैं।''

विजय केसरी के बगल वाली दुकान में गिलास में ठंडई मिलाते हुए दादा ने मुस्कराते हुए कहा, ''मोदी जी पूरे देश में काम किए हैं.. बनारस में थोड़े ही काम किए हैं..  प्रियंका गांधी को थोड़ा राजनीति में सीखने दीजिए.. राहुल गांधी की जब सरकार बनेगी तब भले बनें प्रधानमंत्री.. अभी टाइम है।'' 

ठंडई विक्रेता विजय केसरी।
ठंडई विक्रेता विजय केसरी।

ठंडई विक्रेता नरेंद्र केसरी जी से हमने कहा कि मोदी जी का नाम भी नरेंद्र है तो उन्होंने मुस्कराकर हूंकरा भरा और कहा कि अबकी बार मोदी सरकार। 

विश्वनाथ गली में चाट की रेड़ी लगाने वाले अजय गुप्ता ने कहा, ''बहुत सा बदलाव हुआ है.. सफाई अभियान अच्छा चला मोदी के नेतृत्व में.. और सब व्यवस्था भी बहुत अच्छी हो रही है.. मोदी जी एकदम पास हैं।''

विश्वानाथ मंदिर के लिए जाने वाली एक और गली में पान की दुकान चलाने वाले मोहन लाल चौरसिया ने कहा, ''हमें केवल ये बता दीजिए कि हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री बनने लायक दूसरा कोई और है? प्रियंका गांधी को कांग्रेस उतारे खूब.. लेकिन वो छवि इंदिरा जी की नहीं ले सकती हैं, बहुत फर्क हैं उनमें.. पांच साल पहले और अब में बहुत बड़ा अंतर हैं, अब तो कूड़ा फेंकने के लिए टोकते हैं कि कहां फेंका जाए.. कूड़ादान कहां है.. पहले तो पिच्च से थूक देते रहे पान खाके... कूड़ा और केले का छिलका फेक देते रहे.. अब तो ये सोचते हैं कि इसको कहां फेंका जाए.. अब इतनी आई है बात.. मोदी जी जो कर रहे हैं, अच्छा ही कर रहे हैं.. और क्या कहा जाए..।''

चाट की रेड़ी लगाने वाले अजय गुप्ता।
चाट की रेड़ी लगाने वाले अजय गुप्ता।

मोहन लाल जी ने आगे कहा, ''मोदी जी को पास नहीं कर रहे हैं.. जिसकी छवि अच्छी हो वही पास है, न कि क्रिमिनल हो, बदमाश हो...। पढ़ा लिखा शिक्षित हो, राजनीति का ज्ञान हो, वो आदमी अच्छा होता है.. उनकी छवि साफ है.. ये बात कोई जरूरी नहीं कि हम भाजपा की तरफ से बोल रहे हैं.. जो व्यक्ति अच्छा है उसको अच्छा बोलेंगे.. किसी चीज को बनाने में कुछ बिगड़ना तो पड़ता ही है.. कुछ नुकसान तो होता ही है..।''

पानवाले मोहन लाल चौरसिया।
पानवाले मोहन लाल चौरसिया।

बैग की दुकान चलाने वाले अमित गुप्ता ने भी हमसे अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने कहा, ''मोदी जी व्यापारियों के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के लिए फायदेमंद हैं और मोदी जी फिर चुनकर आएंगे.. शत प्रतिशत आएंगे, इसमें कोई दोराय नहीं है। मोदी जी पिछली बार का रिकॉर्ड यहां पर और बनाएंगे, यहां पर कम से कम मोदी जी 6-7 लाख वोटों से जीतकर आएंगे।''

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Varanasi Development In The Eyes Of Local Thandai, Chaat And Paan Shop Owners