लोकसभा चुनावः सर्वे में केन्द्रीय मंत्री हार रहे हैं, मुख्यमंत्री पुत्र जीत रहे हैं!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: April 2, 2019 06:04 AM2019-04-02T06:04:03+5:302019-04-02T09:26:16+5:30

सर्वे का सबसे दिलचस्प नतीजा यह है कि जोधपुर से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह चुनाव हार सकते हैं, जहां से सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION 2019: vaibhav gehlot can defeat Gajendra singh shekhawat in jodhpur | लोकसभा चुनावः सर्वे में केन्द्रीय मंत्री हार रहे हैं, मुख्यमंत्री पुत्र जीत रहे हैं!

image source- Bhaskar

Highlightsसर्वे के अनुसार कांग्रेस की जीत वाली सीटें हैं- जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, सीकर, धौलपुर और टोंक.सीएम रही वसुंधरा राजे के खिलाफ विस चुनाव लड़ने और हारने वाले  वाले मानवेन्द्र सिंह को बाड़मेर से कांग्रेस ने टिकट दिया है.

लोस चुनाव में राजस्थान में क्या होगा, इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच एक न्यूज चैनल के सर्वे पर भरोसा करें तो वर्ष 2014 की तरह बीजेपी का मिशन- 25 तो सफल नहीं होगा, लेकिन 19 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे का सबसे दिलचस्प नतीजा यह है कि जोधपुर से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह चुनाव हार सकते हैं, जहां से सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. यही नहीं, सर्वे के अनुसार सीएम रहीं वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी चुनाव जीत रहे हैं.

सर्वे के अनुसार कांग्रेस की जीत वाली सीटें हैं- जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, सीकर, धौलपुर और टोंक.

सीएम रही वसुंधरा राजे के खिलाफ विस चुनाव लड़ने और हारने वाले  वाले मानवेन्द्र सिंह को बाड़मेर से कांग्रेस ने टिकट दिया है, जहां से पिछली बार बीजेपी के बागी उम्मीदवार उनके पिता जसवंत सिंह चुनाव हारे थे. सर्वे के अनुसार इस बार बाड़मेर में कांग्रेस कामयाबी का परचम लहराएगी.

सर्वे की माने तो अलवर में पिछली बार पौने तीन लाख से ज्यादा वोटों से हारे भंवर जितेन्द्र सिंह इस बार जीत दर्ज करवा सकते हैं.

बहरहाल, गुजरते समय के साथ कुछ और भी सर्वे आएंगे, लेकिन किसका सर्वे दमदार साबित होगा, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: vaibhav gehlot can defeat Gajendra singh shekhawat in jodhpur