लोकसभा चुनाव: भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ उमा भारती का नाम फाइनल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2019 07:49 AM2019-04-13T07:49:23+5:302019-04-13T10:31:28+5:30

यह पहली बार है, जब उमा भारती पूरे 5 साल मंत्री पद पर रहीं. फिलहाल उमा भारती झांसी से सांसद हैं.

lok sabha election 2019 uma bharti may contest against digvijay singh on bhopal seat | लोकसभा चुनाव: भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ उमा भारती का नाम फाइनल!

उमा भारती (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल सीट से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा, इसका जवाब तो कौन बनेगा करोड़पति के सवालों से भी मुश्किल हो गया है पंरतु संघ के अंदर से खबर आ रही है कि उमा भारती को चुनाव लड़ने के लिए मना लिया गया है. उल्लेखनीय है कि उमा भारती ने अमित शाह से मनमुटाव के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था. 

यह पहली बार है, जब उमा भारती पूरे 5 साल मंत्री पद पर रहीं. फिलहाल उमा भारती झांसी से सांसद हैं. भोपाल में कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह का नाम सामने आते ही संघ के पदाधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी थीं. आलोक शर्मा, बीडी शर्मा, आलोक संजर जैसे नामों पर तो विचार ही नहीं किया गया. 

प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम चला परंतु अमित शाह की टीम राजी नहीं थी. अंतत: उमा भारती को मनाने का सिलसिला शुरू हुआ और अब खबर आ रही है कि उमा भारती ने रजामंदी दे दी है. उमा भारती के नाम का जिक्र आने पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा का बयान आया है. 
उन्होंने कहा है कि भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा को कोई चेहरा नहीं मिल रहा है. भाजपा अगर उमा भारती को चुनाव मैदान में उतारती है तो उसके बाद कांग्रेस की जीत पर कोई संकट नहीं आएगा. भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित है.

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Who will be the BJP candidate from the Bhopal Lok Sabha seat in the Lok Sabha elections 2019? Union Minister Uma Bharti may contest the general elections against Digvijaya Singh.


Web Title: lok sabha election 2019 uma bharti may contest against digvijay singh on bhopal seat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Bhopal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/bhopal/