लोकसभा चुनाव 2019: केरल में कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस के सामने जम कर चले लाठी-डंडे

By विकास कुमार | Published: April 22, 2019 01:49 PM2019-04-22T13:49:08+5:302019-04-22T13:49:08+5:30

पिछले दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें साफ करना चाहिए वो बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं या वाम दलों के. केरल में इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है.

LOK SABHA ELECTION 2019: UDF and LDF workers clashes in Kollam ahead of third phase voting | लोकसभा चुनाव 2019: केरल में कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस के सामने जम कर चले लाठी-डंडे

लोकसभा चुनाव 2019: केरल में कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस के सामने जम कर चले लाठी-डंडे

Highlightsकेरल के सभी 20 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.2014 में कांग्रेस गठबंधन को 12 और एलडीएफ को 8 सीटें मिली थी.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले केरल के कोल्लम में कांग्रेस और वाम दल के कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. पुलिस के सामने जम कर मारपीट हुई. 

केरल में तीसरे चरण में कल सभी 20 सीटों पर मतदान होना है. 

केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ और वाम दलों के नेतृत्व वाली एलडीएफ के बीच मुकाबला है. खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. 

पिछले दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें साफ करना चाहिए वो बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं या वाम दलों के.



 

केरल में इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. 

केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. 2014 में कांग्रेस गठबंधन को 12 और एलडीएफ को 8 सीटें मिली थी. सबरीमाला मुद्दे पर कुछ क्षेत्रों में इस बार बीजेपी को भी समर्थन मिल सकता है. 

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: UDF and LDF workers clashes in Kollam ahead of third phase voting