लोकसभा चुनाव 2019: सवाल उठने पर अखिलेश ने मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

By भाषा | Published: March 25, 2019 08:03 AM2019-03-25T08:03:31+5:302019-03-25T08:03:31+5:30

सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा शनिवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की पहली सूची में मुलायम का नाम नहीं था.

lok sabha election 2019: SP star campaigner include mulayam singh yadav | लोकसभा चुनाव 2019: सवाल उठने पर अखिलेश ने मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

लोकसभा चुनाव 2019: सवाल उठने पर अखिलेश ने मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

Highlights आजमगढ़ सीट से मौजूदा सांसद मुलायम को सपा ने इस बार मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए घोषित 40—40 स्टार प्रचारकों की सूची में ज्यादातर नाम समान हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं होने से सवालों में घिरी सपा ने रविवार शाम को जारी संशोधित फेहरिस्त में उनका नाम शामिल कर लिया. दरअसल, सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा शनिवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की पहली सूची में मुलायम का नाम नहीं था. इस पर मुलायम के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि सपा में मुलायम सिंह यादव की उपेक्षा हो रही है.

इस बीच, शाम को सपा ने पहले चरण की संशोधित सूची और दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त जारी की. दोनों में ही मुलायम का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. सपा इस बार बसपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है और मुलायम ने इसका खुला विरोध किया था. आजमगढ़ सीट से मौजूदा सांसद मुलायम को सपा ने इस बार मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए घोषित 40—40 स्टार प्रचारकों की सूची में ज्यादातर नाम समान हैं.

इनमें प्रमुख लोगों में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, सांसद जया बच्चन और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव प्रमुख हैं. इनके अलावा पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, जावेद अली खान, विशंभर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नगर, तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी, विधायक मनोज पारस, महबूब अली, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के अलावा कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

Web Title: lok sabha election 2019: SP star campaigner include mulayam singh yadav