बीजेपी की जीत के बाद शिवसेना का दावा- 'अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता मोदी का मुकाबला'

By भाषा | Published: May 23, 2019 06:41 PM2019-05-23T18:41:36+5:302019-05-23T18:41:36+5:30

चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराये गए रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना क्रमश: 23 और 18 सीटों पर आगे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

lok sabha election 2019: shiv sena claims Nobody can match Modi for the next 25 years | बीजेपी की जीत के बाद शिवसेना का दावा- 'अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता मोदी का मुकाबला'

बीजेपी की जीत के बाद शिवसेना का दावा- 'अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता मोदी का मुकाबला'

Highlightsराज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा नीत राजग राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराये गए रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना क्रमश: 23 और 18 सीटों पर आगे हैं।

भाजपा नीत राजग को लोकसभा चुनाव मतगणना रुझान में प्रचंड बढ़त के बीच शिवसेना ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि कोई भी अगले 25 वर्षों तक उन्हें चुनौती नहीं दे पाएगा। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना पिछले पांच वर्ष के दौरान अक्सर भाजपा की आलोचना करती रही लेकिन लोकसभा चुनाव में वह साथ मैदान में उतरी।

शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा कि जनता ने उन विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है जो मोदी के खिलाफ राफेल लड़ाकू विमान सौदे जैसे मुद्दों को लेकर ‘‘भ्रम का एक वातावरण’’ बनाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘पूरा देश मोदीमय हो गया है।’’ राउत ने कहा, ‘‘सच्चाई स्वीकार करनी पड़ेगी कि कोई भी मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएगा। आज जनादेश ऐसा है कि अगले 25 वर्षों तक कोई भी (मोदी का) मुकाबला नहीं कर पाएगा।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा नीत राजग राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जहां कांग्रेस ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा, ‘‘देश ने फिर से अगले पांच वर्ष के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। वह अगले पांच वर्षों में देश को और आगे ले जाएंगे।’’ चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराये गए रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना क्रमश: 23 और 18 सीटों पर आगे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

Web Title: lok sabha election 2019: shiv sena claims Nobody can match Modi for the next 25 years



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.