लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को याद दिलाया 'न्यूटन का तीसरा नियम'

By भाषा | Published: March 25, 2019 08:45 AM2019-03-25T08:45:16+5:302019-03-25T08:45:16+5:30

lok sabha election 2019: Shatrughan Sinha reminds PM Modi "Newton's Third Law" in bihar | लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को याद दिलाया 'न्यूटन का तीसरा नियम'

लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को याद दिलाया 'न्यूटन का तीसरा नियम'

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एल. के. आडवाणी के साथ शर्मनाक तरीके से पेश आने का आरोप लगाया है. सिन्हा पटना साहिब से भाजपा के मौजूदा सांसद है लेकिन पार्टी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है.

सिन्हा ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट में दावा किया कि गांधीनगर के मौजूदा सांसद आडवाणी को टिकट न देकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट देने का भाजपा का फैसला ''कई लोगों को रास नहीं आया.''उन्होंने ट्वीट किया, '' सर जी, चिंताजनक, दर्दनाक और कई लोगों के अनुसार शर्मनाक भी. जो आपके लोगों ने किया वह अपेक्षित एवं प्रतीक्षित था.

सबसे सम्मानित दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, पिता तुल्य और पार्टी के परम नेता एल. के. आडवाणी को राजनीति से इस तरह गुप्त तरीके से निकालना.'' सिन्हा ने कहा, ''आडवाणी के स्थान पर उस व्यक्ति को लाना जो कि पार्टी का अध्यक्ष ही है और जिसकी छवि या व्यक्तित्व का उनसे कोई मेल ही नहीं है.'' न्यूटन का तीसरा नियम याद है.हर क्रिया की समान एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है.''

Web Title: lok sabha election 2019: Shatrughan Sinha reminds PM Modi "Newton's Third Law" in bihar