लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार करेंगे आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में मध्यस्थता, गठबंधन को लेकर सक्रियता हुई तेज

By विकास कुमार | Published: March 19, 2019 01:44 PM2019-03-19T13:44:29+5:302019-03-19T13:44:29+5:30

शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने पार्टी के एक आंतरिक सर्वे के हवाले से लिखा था कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस की राजनीतिक हितों को दिल्ली में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

LOK SABHA ELECTION 2019: Sharad Pawar will interven between AAP and Congress, Sheila Dikshit wrote Rahul Gandhi | लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार करेंगे आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में मध्यस्थता, गठबंधन को लेकर सक्रियता हुई तेज

लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार करेंगे आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में मध्यस्थता, गठबंधन को लेकर सक्रियता हुई तेज

Highlights2014 चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में सभी 7 सीटें जीती थी.शरद पवार और अरविन्द केजरीवाल के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे माने जाते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर खुद एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार अब सक्रिय हो गए हैं. 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शरद पवार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभा सकते हैं. दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल और शरद पवार के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे माने जाते हैं.

 पिछले दिनों ही ख़बर आई थी कि शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने पार्टी के एक आंतरिक सर्वे के हवाले से लिखा था कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस की राजनीतिक हितों को दिल्ली में नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

आम आदमी पार्टी पिछले कुछ समय से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर लालायित दिख रही है लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी. खुद अरविन्द केजरीवाल ने इसके बाद कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए निशाना साधा था. और कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. 



 

एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता है तो बीजेपी 4 सीटों पर ही जीत पाएगी. यदि गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी दिल्ली में 2014 की तरह क्लीन स्वीप कर जाएगी. 

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: Sharad Pawar will interven between AAP and Congress, Sheila Dikshit wrote Rahul Gandhi