लोक सभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मुलायम सिंह मैनपुरी से लड़ेंगे चुनाव

By विनीत कुमार | Published: March 8, 2019 12:01 PM2019-03-08T12:01:12+5:302019-03-08T12:05:58+5:30

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की यह लिस्ट कांग्रेस के गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट जारी करने के बाद आई है।

lok sabha election 2019 Samajwadi Party releases firts list Mulayam Singh to contest from Mainpuri | लोक सभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मुलायम सिंह मैनपुरी से लड़ेंगे चुनाव

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

Highlightsलोक सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मुलायम सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने गुरुवार को किया था 11 उम्मीदवारों का ऐलान

लोक सभा चुनाव-2019 के मद्देनदर समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में अपने पहले 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक मुलायम सिंह यादव इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। वह मैनपुरी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना भाग्या आजमाएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को भी टिकट दिया गया है।

जारी लिस्ट के अनुसार धर्मेंद्र यादव बदायूं और राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कमलेश कठेरिया को इटावा, भाईलाल कोल को रॉबर्ट्सगंज और शब्बीर वाल्मीकि को बहराइच से टिकट दिय़ा गया है।

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की यह लिस्ट कांग्रेस के गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट जारी करने के बाद आई है। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके तहत सोनिया गांधी रायबरेली से जबकि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, कांग्रेस की इस लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल नहीं था।

बता दें कि यूपी में लोक सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है। दोनों ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि दो सीट (रायबरेली और अमेठी) इन पार्टियों ने कांग्रेस के लिए छोड़ा था। 

यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में पहले कांग्रेस के भी शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन बात नहीं बनी। हालांकि, समाजवादी पार्टी बार-बार कहती रही है कि वह कांग्रेस भी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा है और राज्य में पूरा विपक्ष एक साथ है।

Web Title: lok sabha election 2019 Samajwadi Party releases firts list Mulayam Singh to contest from Mainpuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे