लोकसभा चुनाव 2019: नॉर्थ कोलकाता और अमृतसर के इन बूथों पर आज दोबारा करवाई जा रही वोटिंग

By रामदीप मिश्रा | Published: May 22, 2019 11:35 AM2019-05-22T11:35:22+5:302019-05-22T11:35:22+5:30

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई हुई है और 23 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।

lok sabha election 2019: re polling underway at booth No 123 Amritsar and polling station number 200 in North Kolkata | लोकसभा चुनाव 2019: नॉर्थ कोलकाता और अमृतसर के इन बूथों पर आज दोबारा करवाई जा रही वोटिंग

File Photo

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पश्चिम बंगाल के एक और पंजाब के एक पोलिंग बूथ पर बुधवार (22 मई) को दोबारा मतदान कराया जा रहा है। दोनों पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई हुई है और 23 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।

नॉर्थ कोलकाता लोकसभा सीट

सूबे के नॉर्थ कोलकाता के पोलिंग नंबर-200 पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। यहां 19 मई को वोटिंग करवाई गई थी। लेकिन, चुनाव आयोग ने इसे निरस्त कर दिया था। यहां सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई थी और शाम छह बजे तक करवाई जाएगी। बता दें, सूबे में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान कई बार हिंसा देखने को मिली है।  

अमृतसर लोकसभा सीट

अमृतसर लोकसभा सीट के बूथ नंबर 123 पर भी दोबारा वोटिंग हो रही है। यहां 19 मई को मतदान करवाया गया था। इस दौरान चुनाव आयोग ने मतदान के समय आई गड़बड़ी को देखते हुए चुनाव रद्द कर दिया था और दोबारा वोटिंग करवाने के आदेश दिए थे। बताया गया था कि इस पोलिंग स्टेशन पर लगाए गए वेब कास्ट कैमरे से पता चला था कि चुनावी प्रक्रिया का पालना नहीं की गई और लापरवाही के चलते वोटिंग को निरस्त कर दिया गया था।

Web Title: lok sabha election 2019: re polling underway at booth No 123 Amritsar and polling station number 200 in North Kolkata