लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह और मायावती ने लखनऊ में डाला वोट, जयपुर में राज्यवर्धन ने किया मतदान

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2019 08:27 AM2019-05-06T08:27:37+5:302019-05-06T08:27:37+5:30

मायावती ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। मायावती ने मतदान के बाद लोगों से भी वोट डालने की अपील की।

lok sabha election 2019 rajnath singh and mayawati cast their vote in lucknow | लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह और मायावती ने लखनऊ में डाला वोट, जयपुर में राज्यवर्धन ने किया मतदान

राजनाथ सिंह (फोटो- एएनआई)

लोकसभा चुनाव-2019 में सोमवार को जारी पांचवें चरण के मतदान के तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला। वहीं, बसपा सुप्रीम और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राजनाथ सुबह लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में पोलिंग बूथ नंबर 333 पर वोट डालने पहुंचे। 

राजनाथ इस बार भी लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं और यहां उनका सामना सपा की पूनम सिन्हा और कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम से है। राजनाथ ने वोट डालने के बाद दावा किया कि इस बार भी बीजेपी को बहुमत मिलेगा।

वहीं, मायावती ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। मायावती ने मतदान के बाद लोगों से भी वोट डालने की अपील की और कहा कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें।

जयपुर में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी अपना वोट जाला। राठौड़ अपनी पत्नी गायत्री राठौड़ के साथ वोट डालने पहुंचे थे। वहीं, दूसरी ओर झारखंड के हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपनी पत्नी नीलीमा सिन्हा के साथ वोट डाला। हजारीबाग से यशवंत के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां जयंत का मुकाबला कांग्रेस के गोपाल साहू और सीपीआई के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता से मुकाबला है।

Web Title: lok sabha election 2019 rajnath singh and mayawati cast their vote in lucknow