क्या हमारे जवान आतंकवादियों पर गोलीबारी करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेंगे: पीएम मोदी

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2019 12:48 PM2019-05-12T12:48:38+5:302019-05-12T12:53:58+5:30

पीएम मोदी ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा जो लोग उनकी जाति पर सर्टिफेकेट मांग रहे हैं उन्होंने खुद मौका मिलने पर करोड़ो रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली।

lok sabha election 2019 pm modi says will jawans take EC permission before firing at terrorists | क्या हमारे जवान आतंकवादियों पर गोलीबारी करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेंगे: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पीएम मोदी ने किया चुनावी रैली को संबोधित पीएम मोदी ने अलवर गैंगरेप पर मायावती को कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती दीपांच चरण के मतदान हो चुके हैं और विरोधी चारों खाने चित हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'क्या हमारे जवान आतंकवादियों पर गोलीबारी करने से पहले चुनावी आयोग की अनुमति लेंगे।' पीएम मोदी ने कहा, 'आज सुबह पता चला कि कश्मीर में आतंकवादियों को हमारी सेना ने मार गिराया। अब कुछ लोगों की ये परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मारा?'

पीएम मोदी ने कहा, 'वे बम-बंदूक लेकर सामने खड़े हैं, क्या वहां मेरा जवान चुनाव आयोग की अनुमति लेने जाये कि वे इसे गोली मारे या न मारे? अच्छा कश्मीर में जब से हम आये हैं हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है। ये सफाई अभियान मेरा काम है भाई।'

बौखला गया है विपक्ष: मोदी 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद विरोधी चारों खाने चित हैं और बैखला गये हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'पांच चरण के मतदान हो चुके हैं और विरोधी चारों खाने चित हैं। बौखलाएं हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस चौकीदार पर लोगों का इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है।'

इस दौरान पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी घेरने की कोशिश की और कहा कि अगर वे बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ही ईमानदार हैं तो आज ही, इसी समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लें। पीएम मोदी ने अलवर गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा, 'बेटियों पर अत्याचार करने वाले, राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सजा देने के लिए आपके इस चौकीदार ने फांसी की सजा का प्रावधान किया है। कांग्रेस सरकार की भी नीयत सही होती तो अलवर में जो हुआ उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती।' 

बसपा, सपा सहित कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा जो लोग उनकी जाति पर सर्टिफेकेट मांग रहे हैं उन्होंने खुद मौका मिलने पर करोड़ो रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली। बकौल पीएम, 'आज जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, जब उन्हें आपकी सेवा का मौका मिला तो उन्होंने अपने लिए सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति खड़ी कर ली। मैं गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पांच साल से देश का प्रधानमंत्री हूं और मेरा बही खाता भी देश के सामने है।'

 कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने साथ ही कहा, 'जब इन लोगों को मौका मिला तो इन लोगों ने कोयला घोटाला कर दिया। जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने 7 करोड़ गरीब माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उन्हें धुंए से मुक्ति दिलाई।'

सपा—बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है। मोदी ने कहा कि जनता केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने का निर्णय कर चुकी है। मोदी ने कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: lok sabha election 2019 pm modi says will jawans take EC permission before firing at terrorists