पश्चिम बंगाल की रैली में ममता बनर्जी को पीएम मोदी की चुनौती, 'क्या लगता है आपकी गालियों और धमकियों से मोदी डर जायेगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2019 05:34 PM2019-05-15T17:34:09+5:302019-05-15T17:34:09+5:30

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों।और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आई, हिंसा और आगजनी करने लगी।'

lok sabha election 2019 : PM Modi rally in Basirhat West Bengal comment over Mamata Banerjee | पश्चिम बंगाल की रैली में ममता बनर्जी को पीएम मोदी की चुनौती, 'क्या लगता है आपकी गालियों और धमकियों से मोदी डर जायेगा'

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsदीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो: पीएम मोदीपीएम मोदी ने ममता बनर्जी मीम वाले विवाद पर कहा है कि दीदी जिन बातों पर आप लोगों को जेल में डालने का काम कर रही हैं, आप बताइए कि आप एक तस्वीर के लिए इनता गुस्सा क्यों हुईं? 

पश्चिम बंगाल के बाशीरहाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (15 मई) को रैली करने गए हैं। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'दीदी ये मत भूलिए की ये 21वीं सदी का भारत है। अगर जनता आपको सांतवें आसमान पर बिठा सकती है तो नीचे भी उतार सकती है।' 

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,''मैं बीजेपी के पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोकतंत्र के लिए आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।''

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती है। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो। बंगाल में अमित शाह की 14 मई को हुई रैली में झड़प पर पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल में बीजेपी नेताओं को रैली नहीं करने दिया जा रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा।

पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमें पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा।'

पीएम मोदी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। 

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी मीम वाले विवाद पर कहा है कि दीदी जिन बातों पर आप लोगों को जेल में डालने का काम कर रही हैं, आप बताइए कि आप एक तस्वीर के लिए इनता गुस्सा क्यों हुईं? 

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों।और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आई, हिंसा और आगजनी करने लगी।'

Web Title: lok sabha election 2019 : PM Modi rally in Basirhat West Bengal comment over Mamata Banerjee



Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.