लोकसभा चुनावः केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By भाषा | Published: May 19, 2019 01:57 PM2019-05-19T13:57:51+5:302019-05-19T13:59:18+5:30

केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे। मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने मंदिर के गर्भगृह जाकर भगवान विष्णु की आराधना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय जनता मौजूद थी, जिनका मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

lok sabha election 2019 PM Modi offers prayers at Badrinath Temple. | लोकसभा चुनावः केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बद्रीनाथ जाने से पहले पीएम मोदी केदारनाथ में रुद्राभिषेक किए, उसके बाद सुबह 9 बजे बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए।

Highlightsप्रधानमंत्री केदारनाथ में ध्यान गुफा से बाहर आने के बाद बद्रीनाथ के दर्शन के रवाना हुए, लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में रुद्राभिषेक किया।आज पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में भी वोटिंग हो रही है। 2014 में काशी से चुनाव जीतकर देश की बागडोर संभालने वाले पीएम मोदी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के बाद रविवार को बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये और पूजा अर्चना की।

सुबह केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे। मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।





इसके बाद मोदी ने मंदिर के गर्भगृह जाकर भगवान विष्णु की आराधना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय जनता मौजूद थी, जिनका मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

इससे पहले सुबह में प्रधानमंत्री केदारनाथ में ध्यान गुफा से बाहर आने के बाद बद्रीनाथ के दर्शन के रवाना हुए, लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में रुद्राभिषेक किया। आज पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में भी वोटिंग हो रही है। 2014 में काशी से चुनाव जीतकर देश की बागडोर संभालने वाले पीएम मोदी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

बनारस के लिए जिस कायाकल्प का बीड़ा उन्होंने उठाया है आज उसकी परीक्षा का वक्त है। पीएम ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का भी ज़िम्मा उठाया था और आज गर्व के साथ वो इस भूमि पर अपनी श्रद्धा शिव को अर्पित कर रहे हैं। आज ही पीएम मोदी बद्रीनाथ भी जाएंगे।

बद्रीनाथ जाने से पहले पीएम मोदी केदारनाथ में रुद्राभिषेक किए, उसके बाद सुबह 9 बजे बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी सुबह 10 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन किए। उसके बाद देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। आज केदारनाथ में पीएम मोदी का दूसरा दिन है। कल पीएम सुबह साढ़े नौ बजे केदारनाथ पहुंचे थे। 

 

Web Title: lok sabha election 2019 PM Modi offers prayers at Badrinath Temple.