लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वोटिंग से पहले वाराणसी के लोगों को दिया खास संदेश, सुनाई कविता

By विनीत कुमार | Published: May 14, 2019 01:32 PM2019-05-14T13:32:30+5:302019-05-14T13:32:30+5:30

पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने विकास कार्यों का भी जिक्र किया और कहा, 'मैंने 5 साल में बहुत काम किया लेकिन अब भी बहुत कुछ करना बाकी है।'

lok sabha election 2019 narendra modi adresses people of varanasi before voting | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वोटिंग से पहले वाराणसी के लोगों को दिया खास संदेश, सुनाई कविता

वोटिंग से पहले नरेंद्र मोदी का वाराणसी के लोगों के नाम संदेश

Highlightsपीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों के लिए दिया खास वीडियो मैसेजपीएम ने इस वीडियो में वाराणसी के लिए लिखी अपनी एक कविता भी सुनाईवाराणसी में 19 मई को वोटिंग, 23 मई को आने हैं चुनाव के नतीजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलोकसभा चुनाव-2019 के तहत सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले कहा कि काशी उनके लिए केवल दो शब्द नहीं है बल्कि एक प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें गढ़ने में काशी का विशेष योगदान है और उनके रोम-रोम में काशी बसता है। 

पीएम मोदी ने इस खास वीडियो मैसेज में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में घरों से बाहर आकर मतदान करने की भी अपील की। पीएम ने कहा, 'जनभागीदारी की वजह से काशी विकास की राह पर चला है। काशी आमूल चूल परिवर्तन का गवाह बना है, फिर चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर आध्यात्मिक क्षेत्र ही क्यों न हो।' 

पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो का जिक्र करते हुए कहा, 'जनता ने रोड शो के बाद कहा था कि आप मत आइए, हम संभाल लेंगे। काशी ऐसा है, जो यहां आया यहीं का होकर रह गया।'

वाराणसी के लिए पीएम मोदी की कविता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की आध्यात्मिकता का भी जिक्र किया और कहा कि विदेशा राष्ट्र प्रमुख भी इसकी तारीफ करते हैं। इसके बाद पीएम ने एक कविता भी सुनाई। पीएम ने कहा, 'जब मैंने काशी के बारे में लिखने के लिए कलम उठाई तो केवल यही लिख सका- पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी, विशिष्ट, विकसित, विमल काशी।'

पीएम ने साथ ही वाराणसी में अपने विकास कार्यों का भी जिक्र किया और कहा, 'मैंने 5 साल में बहुत काम किया लेकिन अब भी बहुत कुछ करना बाकी है। इसलिए विकास की रफ्तार को थमने नहीं देना है। इस बार हर काशी वासी मोदी बनकर चुनाव लड़ रहा है। काशी के दिल में कमल है और मैं भी अब काशीवासी बन गया हूं।'

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय

वाराणसी में 19 मई को मतदान हैं। 19 मई को लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग भी खत्म हो जाएगी। इस सीट पर पीएम मोदी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है। अजय राय पिछली बार 2014 में भी यहां से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव भी मैदान में हैं। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election 2019 narendra modi adresses people of varanasi before voting