लोकसभा चुनाव 2019: मायावती मांगेंगी मुलायम के लिए वोट, 25 साल एक मंच पर आएंगे नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2019 08:37 AM2019-04-17T08:37:55+5:302019-04-17T08:37:55+5:30

मैनपुरी के अलावा माना जा रहा है कि मायावती और मुलायम फैजाबाद (अयोध्या), पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, कन्नौज, आजमगढ़ और गोरखपुर में ऐसी ही साझा रैली करेंगे।

lok sabha election 2019 mayawati and mulayam singh yadav on same stage mainpuri after 25 years | लोकसभा चुनाव 2019: मायावती मांगेंगी मुलायम के लिए वोट, 25 साल एक मंच पर आएंगे नजर

मायावती और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के हुए गठबंधन का नया आयाम 19 अप्रैल को देखने को मिलेगा। दरअसल, करीब 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक मंच पर दिखेंगे।

मायावती 19 अप्रैल को मैनपुरी में होने वाली दोनों पार्टियों की साझा रैली में मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी। ऐसे में राजनीतिक जानकारों की नजर इस बात पर टिक गई है कि मायावती इस मंच से क्या बोलती हैं।

मैनपुरी के अलावा माना जा रहा है कि मायावती और मुलायम फैजाबाद (अयोध्या), पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, कन्नौज, आजमगढ़ और गोरखपुर में ऐसी ही साझा रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव में यूपी में इस बार सपा-बसपा सहित रालोद भी इस गठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में मैनपुरी में होने वाली जनसभा में अजित सिंह के भी मौजूद रहने की संभावना है।  

गेस्ट हाउस कांड के बाद से ही मायावती और मुलायम की राहें अलग हो गई थी। इसके बाद पहली बार दोनों पार्टियां साथ आईं हैं। यूपी में गठबंधन के तहत रालोद 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

Web Title: lok sabha election 2019 mayawati and mulayam singh yadav on same stage mainpuri after 25 years