लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी इस बार दो जगह से लड़ेंगे चुनाव! केरल की इस सीट को लेकर हो रही है चर्चा

By भाषा | Published: March 23, 2019 03:30 PM2019-03-23T15:30:56+5:302019-03-23T15:42:08+5:30

lok sabha election 2019 kpcc requested Rahul Gandhi to contest from one seat in Kerala | लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी इस बार दो जगह से लड़ेंगे चुनाव! केरल की इस सीट को लेकर हो रही है चर्चा

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी के केरल के वयनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हो रही है चर्चा केरल में 16 सीट पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस पार्टी, 14 की हो चुकी है घोषणाराहुल गांधी 2004 से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं

प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है। यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है। वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और 'हमने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है।' 

चांडी ने कहा, 'उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।' 


पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे। राहुल गांधी 2004 से उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019 kpcc requested Rahul Gandhi to contest from one seat in Kerala