कन्हैया कुमार का गिरिराज पर तंज- पाकिस्तान भेजने वाले 'वीजा-मंत्री' बेगूसराय भेज जाने पर हुए हर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2019 11:30 AM2019-03-26T11:30:29+5:302019-03-26T11:30:29+5:30

लोकसभा चुनाव: बेगुसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज को पाकिस्तान टूर ऐंड ट्रैवल्स विभाग के वीजा मंत्री कहकर तंज कसा है।

lok sabha election 2019: kanhaiya kumar attacks on giriraj singh for begusarai lok sabha seat bihar | कन्हैया कुमार का गिरिराज पर तंज- पाकिस्तान भेजने वाले 'वीजा-मंत्री' बेगूसराय भेज जाने पर हुए हर्ट

गिरिराज पर कन्हैया ने ली चुटकी (फाइल फोटो)

Highlightsनवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर केंद्रीय मंत्री बिहार में भाजपा नेतृत्व पर जाहिर कर चुके हैं नाराजगी बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार हैं कन्हैया कुमार

लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट 'हॉट सीट' बनती जा रही है। बीजेपी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नवादा सीट की जगह बेगुसराय से टिकट दे दिया गया है। इसे लेकर गिरिराज सिंहबिहार के बीजेपी नेतृत्व पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं। गिरिराज के इस बयान पर कन्हैया कुमार ने तंज कसा है। 

इस पूरे मामले में बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज को पाकिस्तान टूर ऐंड ट्रैवल्स विभाग के वीजा मंत्री कहकर तंज कसा है। कन्हैया कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि 'मंत्री जी ने तो कह दिया -बेगूसराय को वणक्कम।


गिरिराज ने दिया था ये बयान

दरअसल, भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नवादा से बेगूसराय जाना नही चाहते हैं। कहा तो जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से टक्कर लेने में उन्हें परेशानी महसूस होने लगी है। कन्हैया ने पिछले एक साल में अपनी जमीन को और पुख्ता कर लिया है और भूमिहार वर्ग के लोगों में भी उसका अच्छा खासा प्रभाव हो गया है।

वैसे नवादा से बेगूसराय शिफ्ट किये जाने से गिरिराज सिंह सिर्फ आहत हीं नहीं हैं बल्कि शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले के वह इस हद तक खिलाफ हैं कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा खुद को अपमानित करने का भी आरोप लगा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने अपनी सीट शिफ्टिंग को अपना अपमान माना है और अपने स्वाभिमान पर हमला माना हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019: kanhaiya kumar attacks on giriraj singh for begusarai lok sabha seat bihar