लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान, जानिए किस राज्य में कब है चुनाव 

By विकास कुमार | Published: March 10, 2019 06:02 PM2019-03-10T18:02:43+5:302019-03-10T18:27:05+5:30

लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है. कूल 7 चरणों में चुनाव होंगे.

LOK SABHA ELECTION 2019: ELECTION COMMISSION ANNOUNCED election date in bihar, uttar pradesh and all states | लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान, जानिए किस राज्य में कब है चुनाव 

image source- the news minute

चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले  लोकसभा चुनाव के  तारीखों का एलान कर दिया है. लोकसभा का चुनाव 7  फेज में संपन्न होगा. 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा और 23 मई को फाइनल  नतीजे आयेंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात को 10 बजे के बाद नहीं किया सकता है. जो कि सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

कब-कब होंगे मतदान

पहला चरण- 11 अप्रैल- 91 सीटों- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट)

दूसरा चरण- 18 अप्रैल- 91 सीटें- असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3, पुद्दुचेरी-1

तीसरा चरण- 23 अप्रैल- 115 सीटें- असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नागर हवेली-1, दमन दीव-1.

चौथा चरण- 29 अप्रैल- 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण- 6 मई- 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण- 12 मई- 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण- 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4

22 राज्यों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होंगे.  बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल में सभी 7 चरणों में चुनाव होंगे. 



 

English summary :
Lok Sabha Elections Polling and Results Date 2019 announced by Election Commission on 10th March 2019. Lok Sabha elections will be held in 7 phases and the first phase will be held on April 11 and the final results will be on May 23. Know the details of Lok Sabha Elections Polling Phase Constituency Wise.


Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: ELECTION COMMISSION ANNOUNCED election date in bihar, uttar pradesh and all states