लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जैसे ही हम न्याय योजना शुरू करेंगे, युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 08:07 PM2019-04-30T20:07:23+5:302019-04-30T20:07:23+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नोटबंदी एवं गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) जैसे कदमों से जो पैसा लोगों की जेब से निकाला गया है, मैं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 5 करोड़ गरीब लोगों के खाते में ‘न्याय’ योजना के तहत 6,000 रुपये प्रति माह डालकर 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचाना चाहता हूं।

lok sabha election 2019 Congress president Rahul Gandhi on Saturday said the NYAY (Nyuntam Aay Yojana) would help reverse the flow of capital from the poor to the rich, which was being buttressed by the Narendra Modi government at the Centre. | लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जैसे ही हम न्याय योजना शुरू करेंगे, युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा

‘न्याय’ योजना का फायदा केवल सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को ही नहीं, बल्कि समूचे देश को होगा।

Highlights‘न्याय’ योजना का फायदा केवल सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को ही नहीं, बल्कि समूचे देश को होगा। ‘न्याय’ योजना शुरू होते ही नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की खराब हुई अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी की प्रस्तावित महत्वाकांक्षी न्यूनतम आय गारंटी (न्याय) योजना से देश की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ेगी और इससे लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलना शुरू हो जाएगा। पन्ना जिले के अमानगंज में अपनी पार्टी के खजुराहो लोकसभा सीट की प्रत्याशी कविता सिंह के समर्थन में प्रचार करने आये राहुल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘न्याय योजना हिन्दुस्तान को जंप करने का तरीका है। जैसे ही हम न्याय योजना शुरू करेंगे, अर्थव्यवस्था चलना शुरू हो जाएगी। युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ योजना का फायदा केवल सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को ही नहीं, बल्कि समूचे देश को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों से देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचने के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ने एवं लोगों की क्रय क्षमता घटने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नोटबंदी एवं गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) जैसे कदमों से जो पैसा लोगों की जेब से निकाला गया है, मैं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 5 करोड़ गरीब लोगों के खाते में ‘न्याय’ योजना के तहत 6,000 रुपये प्रति माह डालकर 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचाना चाहता हूं।

यानी 72,000 रुपये साल के, तीन लाख 60 हजार रुपये पांच साल के। ये पैसा महिलाओं के बैंक खातों में जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उस दिन तक यह पैसा डालेगी, जिस दिन तक उस व्यक्ति (परिवार) की आमदानी 12,000 रूपये प्रति माह तक नहीं होगी।

राहुल ने कहा, ‘‘जैसे ही न्याय योजना चालू होगी, जैसे ही पैसा आपके बैंक खाते में आएगा, उसी दिन से आप पुन: माल खरीदना शुरू करेंगे ... जिससे दुकानें चलेंगी, फैक्ट्रियां चालू होंगी, माल बनाएंगे और उनमें युवाओं को रोजगार मिलने लगेगा। इस प्रकार ‘न्याय’ योजना शुरू होते ही नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की खराब हुई अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।’’ 

Web Title: lok sabha election 2019 Congress president Rahul Gandhi on Saturday said the NYAY (Nyuntam Aay Yojana) would help reverse the flow of capital from the poor to the rich, which was being buttressed by the Narendra Modi government at the Centre.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.