जोश भरी कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ शुरू, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगी प्राथमिकता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 17, 2019 08:20 AM2019-01-17T08:20:39+5:302019-01-17T08:20:39+5:30

कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आये मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर को उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छुक करीब 55 कांग्रेसियों ने अपने बॉयोडाटा दिये हैं।

lok sabha election 2019: congress is searching winning candidates in madhya pradesh | जोश भरी कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ शुरू, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगी प्राथमिकता

जोश भरी कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ शुरू, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगी प्राथमिकता

विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जोश से भरी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव पर मंथन शुरू कर दिया है। उम्मीद्वार चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कांग्रेस ने होम वर्क शुरू कर दिया है। बुधवार को इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी संजय कपूर उज्जैन पहुंचे और क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।

कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आये मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर को उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छुक करीब 55 कांग्रेसियों ने अपने बॉयोडाटा दिये हैं।   

कपूर से चर्चा करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार विधायक रामलाल मालवीय विधायक महेश परमार सहित रमेश भारती, ओ पी लोट ,जितेंद्र गोयल ,नरेंद्र कछुआ है गब्बर कुवाल,,दीपक मेहरे, सुरेंद्र मरमट, जितेंद्र परमार, वंदना मिमरोट ,अंजू जटवा आदि प्रमुख थे

बैठक के  दौरान कपुर ने न केवल विधानसभा चुनाव की ही तरह लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए मेहनत करने और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनवाने का आह्वान किया। कांग्रेसियों ने इस बात की शिकायत की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आये दिन मंत्रियों का उज्जैन दौरा हो रहा है पर न तो कोई कांग्रेस कार्यालय आता है और न ही कार्यकर्ताओं को ये सूचना दी जाती है कि फलां मंत्री या नेता उज्जैन आ रहा है। 

लिहाजा इस चूक में सुधार किया जाये। जिस पर संजय कपूर ने इस व्यवस्था में सुधार की बात कही। बाद में मध्यप्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजय कपूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर कांग्रेसियों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों ने प्रभारी संजय कपूर को अपना अपना बॉयोडाटा दिया। 

बॉयोडाटा देने वालों का प्रभारी सँजय कपूर ने संक्षिप्त इंटरव्यू भी लिया और ये जाना कि वे किस समाज से हैं और उन्हें लोकसभा का टिकट क्यों दिया जाए। बाद में उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए होमवर्क शुरू कर दिया गया है।

 उनके मुताबिक, अभी इच्छुक उम्मीदवारों से बॉयोडाटा लिया जा रहा है। कांग्रेस की कोशिश रहेगी जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा विधायक जिताऊ होगें तो उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि लोकसभा उम्मीदवार स्थानीय हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Web Title: lok sabha election 2019: congress is searching winning candidates in madhya pradesh