लोकसभा चुनाव 2019: एस.कृष्णा.कुमार ने थामा बीजेपी का दामन, केरल से रह चुके हैं कांग्रेस के सांसद

By विकास कुमार | Published: April 20, 2019 04:57 PM2019-04-20T16:57:35+5:302019-04-20T17:17:23+5:30

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, केरल में लड़ाई यूडीएफ और एलडीएफ के बीच ही है लेकिन इस बीच बीजेपी ने दो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है.

LOK SABHA ELECTION 2019: CONGRESS EX-MP S. KRISHNA KUMAR JOINS BJP MP FROM KOLLAM | लोकसभा चुनाव 2019: एस.कृष्णा.कुमार ने थामा बीजेपी का दामन, केरल से रह चुके हैं कांग्रेस के सांसद

लोकसभा चुनाव 2019: एस.कृष्णा.कुमार ने थामा बीजेपी का दामन, केरल से रह चुके हैं कांग्रेस के सांसद

लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान होने के बीच अभी भी नेताओं का दल-बदल अभियान जारी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोल्लम के सांसद रह चुके एस.कृष्णा कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 

एस.कृष्णा कुमार 8 वीं, 9 वीं और 10 वीं लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से सांसद चुन कर लोकसभा पहुंचे. उन्होंने त्रिवेंद्रम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. एक राजनेता के अलावा उनकी छवि एक सोशल वर्कर और ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में भी रही है. 

बीजेपी ज्वाइन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की जनता को इस बार अगले 10 वर्षों के लिए मतदान करना चाहिए. देश को आधुनिक बनाने के लिए पीएम मोदी को और 10 साल देना होगा. 



 

बीजेपी केरल में पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने के कारण कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली यूडीएफ का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं लेफ्ट पार्टी के अगुवाई वाली एलडीएफ भी मजबूत दिख रही है. 



 

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, केरल में लड़ाई यूडीएफ और एलडीएफ के बीच ही है लेकिन इस बीच बीजेपी ने दो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है. 
   

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: CONGRESS EX-MP S. KRISHNA KUMAR JOINS BJP MP FROM KOLLAM