बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ रही है लोकसभा चुनाव

By विनीत कुमार | Published: April 25, 2019 04:33 PM2019-04-25T16:33:36+5:302019-04-25T16:33:36+5:30

बीजेपी के अलावा केवल मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ऐसी है जिसने कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदवार दो बार उतारे हैं।

lok sabha election 2019 congress declears all 424 candidates priyanka gandhi may not contest election | बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ रही है लोकसभा चुनाव

कांग्रेस से ज्यादा इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार

Highlightsबीजेपी ने अब तक 437 उम्मीदवारों की घोषणा की है, कांग्रेस ने उतारे हैं 424 उम्मीदवारपहली बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उतारे कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदवारबसपा दो बार उतार चुकी है लोकसभा चुनाव में 500 उम्मीदवार

प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। यह लगभग तय हो गया है। कांग्रेस के गुरुवार को दो उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उसके 424 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गये। कई दिनों से प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। प्रियंका ने भी कई जनसभाओं खुद ऐसे संकेत दिये थे कि उन्हें वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाने को लेकर कांग्रेस के बीच मंथन चल रहा है।

कांग्रेस ने हालांकि गुरुवार को वाराणसी से अजय राय के नाम की घोषणा कर तमाम अटकलों को खत्म कर दिया। कांग्रेस ने साथ ही गोरखपुर से भी उम्मीदवार की घोषणा की। गोरखपुर से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने 422 नामों की घोषणा कर दी थी और दूसरी पार्टियों से गठबंधन के तहत उसे कुल 424 सीटों पर उम्मीदवार उतारने थे। ऐसे में अब कोई अहम बदलाव हुआ तभी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की बात हो सकती है।

कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के उम्मीदवार

यह पहली बार भी है जब कांग्रेस किसी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने 437 उम्मीदवारों की घोषणा अब तक की है। बीजेपी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में इतने उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी ने 2009 में 433 उम्मीदवार घोषित किये थे जबकि कांग्रेस ने 440 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। उस साल बीजेपी ने 116 सीटें जीती और कांग्रेस के खाते में 206 सीट आई और यूपीए ने सत्ता में वापसी की।

वहीं, साल 2014 की बात करें तो बीजेपी ने 428 उम्मीदवार उतारे थे और उसके 282 उम्मीदवार संसद पहुंचने में कामयाब रहे। कांग्रेस के लिए यह चुनाव शर्मनाक रहा और उसके 464 उम्मीदवारों में से केवल 44 लोकसभा पहुंचे। दिलचस्प ये रहा कि 1996 के बाद पहली बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में इतने उम्मीदवार उतारे थे।

बीजेपी के अलावा केवल मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ऐसी है जिसने कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदवार दो बार उतारे हैं। बीएसपी ने 2014 में 503 उम्मीदवार उतारे थे जबकि 2009 में उसने 500 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बीएसपी हालांकि 2014 में कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी। 2009 में उसके 21 उम्मीदवार जीते थे।

Web Title: lok sabha election 2019 congress declears all 424 candidates priyanka gandhi may not contest election