कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप, गुजरात में एक प्लॉट से जुड़ा है मामला

By विनीत कुमार | Published: April 16, 2019 12:49 PM2019-04-16T12:49:03+5:302019-04-16T12:49:03+5:30

कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने 2012 और 2017 में जो हलफनामा दिया उसमें एक प्लॉट को लेकर गलत जानकारी दी गई है और उसे छिपाया गया है।

lok sabha election 2019 congress alleges pm narendra modi gives wrong information in his affidavit | कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप, गुजरात में एक प्लॉट से जुड़ा है मामला

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने लगाया पीएम मोदी पर हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोपगुजरात के गांधीनगर के सेक्टर -1 में एक प्लॉट से जुड़ा है मामलासुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी के हलफनामे को लेकर दायर हुई है पीआईएल

कांग्रेस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दाखिल एक पीआईएल का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 2012 और 2017 के बीच जो हलफनामा दिया उसमें एक प्लॉट को लेकर गलत जानकारी दी गई है और उसे छिपाया गया है। कांग्रेस के आरोप के अनुसार यह मामला गुजरात के गांधीनगर का है। 

कांग्रेस के मुताबिक  2012 के बाद से मोदी की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामों में घोषणा की गई है कि गांधीनगर के उसी सेक्टर में स्थित प्लॉट 401/ए का मोदी के पास एक-चौथाई मालिकाना हक है जबकि इस प्लॉट का जिक्र वित्त मंत्री अरुण जेटली के हलफनामे में भी है।

साथ ही पवन खेड़ा ने कहा कि 2007 में नरेंद्र मोदी ने चुनावी हलफनामे में बताया कि वह गुजरात के गांधीनगर में सेक्टर-1 में प्लॉट 411 के एकलौते मालिक हैं लेकिन 2012 और 2014  में मोदी की तरफ से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में इस प्लॉट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पवन खेड़ा ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को 2002 में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह प्लॉट गांधीनगर में मिली थी। पीएम मोदी ने 2007 के चुनाव में यह घोषणा की गांधीनगर के सेक्टर-1 में 411 की घोषणा की। 2012 के हलफनामे में 411 नदारद हो गया और उसकी जगह 401/ए आ गया।'

पवन खेड़ा ने आगे कहा, 'इसमें पीएम ने प्लॉट की साइज वही बताई जो प्लॉट 411 की थी। पीएम मोदी ने 2014 में जब हलफनामा दिया तो उसमें भी 411 का जिक्र नहीं था। वहां भी 401/ए की बात की गई और प्लॉट का साइज वही बताया गया जो प्लॉट नंबर- 411 का बताया गया था।'

Web Title: lok sabha election 2019 congress alleges pm narendra modi gives wrong information in his affidavit