लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी इस बार भी दो सीट पर लड़ेंगे चुनाव? बीजेपी ने फाइनल किये 250 उम्मीदवारों के नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2019 09:28 AM2019-03-21T09:28:29+5:302019-03-21T09:30:38+5:30

उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की चुनाव समिति की बुधवार को तीसरी बार बैठक हुई।

lok sabha election 2019 bjp finalised 250 candidates list may release soon | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी इस बार भी दो सीट पर लड़ेंगे चुनाव? बीजेपी ने फाइनल किये 250 उम्मीदवारों के नाम

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी इस बार भी दो सीट पर लड़ेंगे चुनाव? बीजेपी ने फाइनल किये 250 उम्मीदवारों के नाम

Highlightsबीजेपी की चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में कई नाम फाइनलमहाराष्ट्र समेत यूपी, बिहार, झारखंड के कई उम्मीदवारों का नाम हुआ फाइनलआर. के. सिंह को आरा और गिरिराज सिंह को बेगूसराय से मिल सकता है टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए अपने 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा गुरुवार को कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी की चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। 

पार्टी महाराष्ट्र के 21, यूपी के 35, बिहार के 17, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ के 5-5 समेत विभिन्न राज्यों में अपने कुल 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा गुरुवार को करेगी। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 11 में से 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। 

उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की चुनाव समिति की बुधवार को तीसरी बार बैठक हुई। 11 अप्रैल से सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की गई है। पार्टी केन्द्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह और गिरिराज सिंह को क्रमश: पटना साहिब, आरा और बेगूसराय सीटों से उतार सकती है। 

सूत्रों ने बताया कि पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों वी के सिंह और सत्यपाल सिंह को उनकी सीटों पर फिर से उतार सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और पार्टी यह भी विचार-विमर्श कर रही है कि क्या उन्हें एक और सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाए। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: lok sabha election 2019 bjp finalised 250 candidates list may release soon