बीजेपी उम्मीदवार बोली- गुंडों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी, सपा नेता ने कहा- हमने तो शरीफी का सर्टिफिकेट ही नहीं दिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 28, 2019 12:21 PM2019-03-28T12:21:41+5:302019-03-28T12:34:08+5:30

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए बंदायूं से बीजेपी के टिकट पर लड़ने वाली संघमित्रा मौर्या ने एक जनसभा में कहा कि अगर किसी ने आकर लोगों के साथ दादागिरी और गुंडागर्दी करने की कोशिश की तो वह गुंडों से बड़ी गुंडी बन जाएंगी।

Lok Sabha Election 2019: BJP Badaun Candidate Sanghamitra Maurya says will become lady goon if anyone plays with dignity | बीजेपी उम्मीदवार बोली- गुंडों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी, सपा नेता ने कहा- हमने तो शरीफी का सर्टिफिकेट ही नहीं दिया

संघमित्रा मौर्या यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी और बंदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

Highlightsयूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी ने जनसभा में कहा- गुंडों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी'बंदायूं से बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्या ने लोगों के मान-सम्मान से खेले जाने पर गुंडी बनने की बात कही।

Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश की बंदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार संघमित्रा मौर्या ने एक जनसभा में कहा कि अगर मान-सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ किया गया तो वह गुंडों से भी बड़ी गुंडी बन जाएंगी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''अपना आशीर्वाद दीजिए.. और अन्य लोगों का भी आशीर्वाद अपनी इस बेटी को लाइये.. और अगर आपके बीच में कोई दादागिरी करने आता है.. गुंडागर्दी कराने आता है तो उससे भी आप मत डरिएगा.. क्योंकि उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा मौर्या बन जाएगी.. अगर किसी ने यहां पर मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो ये संघमित्रा मौर्या उससे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी।''

बता दें कि संघमित्रा मौर्या यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी हैं। बुधवार को उन्होंने यूपी के गुन्नौर और बबराला में जनसभाएं कर कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। 

गुंडी वाले बयान के कारण संघमित्रा विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं। समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने संघमित्रा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ''भई हमने तो आपको शरीफी का सर्टिफिकेट दिया नहीं है.. और आपके पास सर्टिफिकेट गुंडी का है तो आप गुंडी ही रहोगे।''


बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बंदायूं सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। 

संघमित्रा के बयान पर प्रशासन ने कड़ाई बरती है। एसडीएम ओमवीर ने कहा कि वह वीडियो मंगाया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: BJP Badaun Candidate Sanghamitra Maurya says will become lady goon if anyone plays with dignity