लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में सबसे अमीर हैं बीजद उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा, जानिए कितनी है संपत्ति

By भाषा | Published: April 21, 2019 01:31 PM2019-04-21T13:31:39+5:302019-04-21T13:31:39+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव में छह लोकसभा सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 42 विधानसभा सीटों के लिए 356 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Lok sabha election 2019: BJD Pinaki Misra richest candidates in the third phase, know how much is the property | लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में सबसे अमीर हैं बीजद उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा, जानिए कितनी है संपत्ति

बीजेडी उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा

Highlightsबीजेडी उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा घासीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैंपिनाकी मिश्रा के बाद कांग्रेस उम्मीदवार बॉबी मोहंती हैं सबसे अमीर

ओडिशा में 23 अप्रैल को होनेवाले वाले चुनाव में हिस्सा ले रहे कुल 417 उम्मीदवारों में से पुरी लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ बीजद के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा सबसे अमीर हैं। ओडिशा इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ओडिशा चुनाव निगरानी एवं लोकतांत्रिक सुधार संगठन) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

शनिवार को जारी इस रिपोर्ट से पता चला है कि तीन बार सांसद रहे पिनाकी मिश्रा के पास 117 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मिश्रा के बाद बारम्बा के कटक सीट के कांग्रेस उम्मीदवार बॉबी मोहंती के पास 106 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं बॉबी मोहंती के बाद ओपीसीसी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक के पास 60 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

वह घासीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। राज्य में तीसरे चरण के चुनाव में छह लोकसभा सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 42 विधानसभा सीटों के लिए 356 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भुवनेश्वर, कटक, पुरी, ढेंकानाल, क्योंझर और सम्बलपुर लोकसभा सीट और इसके तहत आने वाले विधानसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। 

Web Title: Lok sabha election 2019: BJD Pinaki Misra richest candidates in the third phase, know how much is the property



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Odisha Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/odisha.